सियासी उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान पर छाया नया संकट ,  चीन ने वापस मांगा 55.6 मिलियन US डॉलर का बकाया कर्ज

Edited By Tanuja,Updated: 02 Apr, 2022 02:58 PM

china demands outstanding due of usd 55 6 million from pak

पाकिस्तान में चल रही सियासी उथल-पुथल  के बीच इमरान खान सरकार पर नया संकट छा गया है । चीन ने कंगाल पाकिस्तान से लाहौर ऑरेंज लाइन...

इस्लामाबादः पाकिस्तान में चल रही सियासी उथल-पुथल  के बीच इमरान खान सरकार पर नया संकट छा गया है । चीन ने कंगाल पाकिस्तान से लाहौर ऑरेंज लाइन परियोजना  से संबंधित   55.6 मिलियन अमरीकी डालर का बकाया  मांग लिया है और इस्लामाबाद को नवंबर 2023 तक इस रकम को अदा करने के लिए कहा है। चाइना रेलवे-नॉर्थ इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (CR-NORINCO) ने "लाहौर ऑरेंज लाइन प्रोजेक्ट" के समय पर पूरा होने के बावजूद विभिन्न भुगतानों में देरी को उजागर करते हुए पंजाब मास ट्रांजिट अथॉरिटी (PMTA) से यूएसडी की बकाया राशि जारी करने की मांग की है।

 

मीडिया रिपोर्च के अनुसार पाकिस्तान को मार्च तक 45.3 मिलियन और इस साल के अंत तक 10.3 मिलियन अमरीकी डालर की शेष बकाया राशि चुकता करनी होगी। दरअसल ये प्रोजेक्ट 25 महीने की देरी के बाद 8 अक्टूबर, 2020 को पूरी हुई और इसमें 922 मिलियन अमरीकी डालर का खर्च आया था. लाहौर ऑरेंज लाइन परियोजना मुल्क पाकिस्तान की पहली मेट्रो लाइन है. साल 2020 में इस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई।  इस परियोजना के बाद पब्लिक के लिए भीड़भाड़ वाले लाहौर शहर में सफर करना आसान हो गया है।  इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद जहां बस से कहीं जाने में अगर ढाई घंटे लगते हैं, तो मेट्रो से वहां महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!