चीन ने CO2 व ईंधन को लेकर किया नया अविष्कार, दुनिया हैरान

Edited By Tanuja,Updated: 01 May, 2019 12:19 PM

china develop new catalyst to turn co2 into clean liquid fuel

तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी चीन ने अब ईंधन को लेकर एक नया अविष्कार कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। चीनी शोधकर्ताओं ने कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) को मेथनॉल में बदलने के लिए एक नया उत्प्रेरक विकसित किया ...

बीजिंगः तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी चीन ने अब ईंधन को लेकर एक नया अविष्कार कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। चीनी शोधकर्ताओं ने कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) को मेथनॉल में बदलने के लिए एक नया उत्प्रेरक विकसित किया है। चीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के साथ ज़ेंग जेई के नेतृत्व में शोधकत्ताओं के एक दल ने प्लैटिनम के एकल परमाणुओं पर आधारित एक उत्प्रेरक विकसित किया जो 150 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कार्बन डाइऑक्साइड को प्रभावी रूप से मेथनॉल (साफ ईंधन) में बदल सकता है।
PunjabKesari
इसे व्यापक रूप से इंजनों के लिए एक स्वच्छ ईंधन माना जाता है। मेथनॉल के लिए प्लैटिनम आधारित उत्प्रेरक की चयनात्मकता 90.3 प्रतिशत है। जोकि आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले तांबे, जस्ता और एल्यूमीनियम पर आधारित उत्प्रेरक से 10 प्रतिशत ज्यादा है। ज़ेंग ने कहा कि शोध उच्च शुद्धता के साथ मेथनॉल का उत्पादन करने के लिए एक नई विधि प्रदान करता है और वैज्ञानिकों को एकल-परमाणु कटैलिसीस के तंत्र को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा। यह शोध शैक्षणिक पत्रिका नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित हुआ है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!