कानून का उल्लंघन करने के संदेह में मेंग होंगवेई के खिलाफ जांच कर रहा चीन

Edited By Yaspal,Updated: 08 Oct, 2018 01:30 AM

china investigating against interpol chief suspecting violation of law

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन इकाई ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने के संदेह में इंटरपोल प्रमुख के खिलाफ जांच की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन...

लियोनः चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन इकाई ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने के संदेह में इंटरपोल प्रमुख के खिलाफ जांच की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं और देश के सार्वजनिक सुरक्षा उप मंत्री भी हैं।

PunjabKesari

कम्युनिस्ट पार्टी की भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक विश्वासघात से जुड़ी निगरानी इकाई ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि मेंग पर ‘‘कानून का उल्लंघन करने का संदेह है तथा वह इस समय चीन की भ्रष्टाचार रोधी नयी इकाई, राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग की निगरानी में हैं और वह उनकी जांच’’ कर रही है।

PunjabKesari 

इंटरपोल ने शनिवार को कहा था कि मेंग के बारे में सूचना के लिए चीन से औपचारिक अनुरोध किया गया है। इसी बीच मेंग की पत्नी ने विभिन्न देशों की सरकारों से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने पति की जान खतरे में नजर आ रही है। इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के दक्षिणपूर्वी शहर लियोन में स्थित है।

PunjabKesari 

ग्रेस मेंग ने यहां कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर पति से मिले आखिरी संदेश में पता चला कि वह खतरे में हैं। उन्होंने कहा एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!