चीन की बाइडेन पर तल्‍ख टिप्‍पणी ! कहा-"कमजोर राष्‍ट्रपति कर सकता है जंग,अच्छे संबंधों की उम्मीद नहीं

Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2020 12:41 PM

china must illusion that us ties will improve under biden

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में वाशिंगटन और बीजिंग के बीच अच्‍छे रिश्‍तों को लेकर लग रही अटकलों को चीन ने खारिज ...

बीजिंगः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में वाशिंगटन और बीजिंग के बीच अच्‍छे रिश्‍तों को लेकर लग रही अटकलों को चीन ने खारिज कर दिया है । चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि चीन को यह भ्रम छोड़ देना चाहिए कि बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका से संबंधों में सुधार होगा । एक चीनी सलाहकार ने कहा कि बाइडेन प्रशासन में बीजिंग को एक कठिन दौर के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और तल्‍ख होंगे। चीनी सलाहकार का यह बयान काफी अहम है।

 

चीनी सलाहकार ने अपने इस बयान से यह संकेत दे दिया है क‍ि अमेरिका और चीन के बीच मनमुटाव दो नेताओं के बीच का मामला नहीं है बल्कि यह मतभेद वैश्विक चुनौतियों एवं प्रभाव को लेकर है। चीनी सलाहकार झेंग योंगशिय ने कहा कि निश्चित रूप से जो बाइडेन अमेरिका के सबसे कमजोर राष्‍ट्रप‍ति हैं। उनके समक्ष घरेलू और राजनयिक मोर्चे पर अनेक चुनौतियां विकराल रूप से खड़ी हैं। उन्‍होंने कहा कि बाइडेन व्‍हाइट हाउस में प्रवेश करने के बाद घरेलू समस्‍याओं के निस्‍तारण के बजाए अमेरिकी जनता का ध्‍यान अन्‍य समस्‍याओं की ओर खीचेंगे। ऐसे में बाइडेन चीन के प्रति अमेरिकी जनता की नाराजगी का फायदा उठा सकते हैं।

 

झेंग ने कहा कि अमेरिकी समाज बिखर रहा और बाइडेन इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। बाइडेन के पास अमेरिका की इस आंतरिक समस्‍या का कोई समाधान नहीं है। वह इस समस्‍या से ध्‍यान भटकाने के लिए चीन की ओर उन्‍मुख हो सकते हैं। चीन की दीर्घकालिक रणनीति पर सलाह देने के लिए अगस्‍त में राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आयोज‍ित एक संगोष्‍ठी में भाग लेने वाले झेंग ने कहा कि चीन को लेकर अमेरिका में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एक मत हैं।

 

झेंग ने अंडरस्टैंडिंग चाइना कॉन्फ्रेंस में एक साक्षात्कार में कहा कि दोनों देशों के बीच अच्‍छे पुराने दिन खत्‍म हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका कई वर्षों तक कोल्‍ड वॉर की मानसिकता में रहा है। अब भी वह उसी मानसिकता के साथ जीना चाहता है। उसने चीन के साथ भी एक नया कोल्‍ड वॉर शुरू किया है। उन्‍होंने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावी कैंपेन के दौरान बाइडन ने कई बाद शी को ठग कहते हुए, चीन पर एक कड़ा रुख अपनायाा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!