70 साल में पहली बार चीन की घटी आबादी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

Edited By vasudha,Updated: 04 Jan, 2019 05:39 PM

china population decreased for the first time in 70 years

दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन को बड़ा झटका लगा है। 70 सालों में पहली बार चीन की जनसंख्या में कमी हुई है, जो देश के लिए चिंता का विषय है...

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन को बड़ा झटका लगा है। 70 सालों में पहली बार चीन की जनसंख्या में कमी हुई है, जो देश के लिए चिंता का विषय है। यहां की सरकार पिछले कई दशकों से जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए अलग-अलग योजनाएं बना रही है इसके बावजूद आबादी में इजाफा नहीं हो रहा है।

PunjabKesari
 चीन में घट रही जनसंख्या को विशेषज्ञ जनसांख्यिकी संकट मान रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये देश की धीमी होती अर्थव्यवस्था पर और दबाव डालेगा। जनसंख्या में चीन के रूरल और अर्बन एरिया में आबादी पर स्टड़ी करने वाले वाले यी ने अपनी यी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल चीन में 1 करोड़ 10 लाख लोगों की मौत हुई हैं और कुल आबादी में 10 लाख 27 की कमी आई।

PunjabKesari


यी के अनुसार 1949 में चीन की स्थापना के बाद से पहली बार किसी वर्ष में आबादी में कमी देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की सबसे ज्यादा आबादी वाले किंगदाओ प्रांत में 21 फीसदी आबादी में कमी आई है। ऐसा इसलिए हुआ कि यहां बच्चा पैदा करने के लिए उपयुक्त उम्र की महिलाओं की संख्या में कमी आई है। दूसरी तरफ, शिक्षा, स्वास्थ्य और घर पर बढ़ते खर्च की वजह से कपल्स ज्यादा बच्चे नहीं पैदा करना चाहते हैं।
PunjabKesari

साल 1979 में चीन ने 'वन चाइल्ड पॉलिसी' लागू की थी, जिसके तहत कई परिवारों को सिर्फ एक बच्चा पैदा करने तक सीमित कर दिया गया था। इस नीति से जन्मदर में काफी कमी आई थी। हालांकि अब इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं।  यी का मानना है कि अगर सरकार अभी दखल नहीं देती है, तो चीन की बढ़ती उम्रदराज जनसंख्या जापान से भी ज़्यादा गंभीर हो जाएगी। चीन की आर्थिक क्षमता घटती जाएगी, जिसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!