चीन में सड़क धसने से बस गड्ढे में गिरी, 10 लोग लापता, 15 घायल

Edited By Ashish panwar,Updated: 14 Jan, 2020 11:15 PM

china road bus beijing injury

सोमवार दोपहर को चीन के उत्‍तर पश्‍चिम प्रांत के किंगघई इलाके में अचानक एक सड़क के धंसने से जानलेवा गड्ढा बन गया और वहां से गुजर रही एक बस इस बड़े से गड्ढे में जा समाईं। इस हादसे में 15 लोग जख्‍मी बताए जा रहे हैं, जबकि अभी तक 10 लापता हैं। यह जानकारी...

इटरनेशनल डेस्कः सोमवार दोपहर को चीन के उत्‍तर पश्‍चिम प्रांत के किंगघई इलाके में अचानक एक सड़क के धंसने से जानलेवा गड्ढा बन गया और वहां से गुजर रही एक बस इस बड़े से गड्ढे में जा समाईं। इस हादसे में 15 लोग जख्‍मी बताए जा रहे हैं, जबकि अभी तक 10 लापता हैं। यह जानकारी बीजिंग के एक अखबार में दी गई है। दरअसल, ग्रेट वॉल हॉस्‍पीटल के आगे की सड़क का हिस्‍सा, अचानक धस गया। जैसे ही  सड़क का यह हिस्सा धंसा तभी अचानक एक बस उस गड्ढे में आ गिरी। बस के गिरते ही एक जोरदार विस्‍फोट हुआ।

 

स्‍थानीय अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 15 लोग जख्‍मी तो वहीं, 10 लापता बताये जा रहै हैं। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इमर्जेंसी मैनेजमेंट ब्‍यूरो के जुओ जिशेंग ने बताया कि अस्‍पताल में भर्ती किए गए सभी घायलों की हालत स्‍थिर है। धंसने वाला एरिया 80 वर्गमीटर बताया जा रहा है। घटनास्‍थल पर 1,000 राहत कर्मी और मदद के लिए 30 वाहनों को भेज दिया गया है।

 

घटना के दौरान सिक्‍योरिटी कैमरे से ली गई तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया गया है। इसमें बस को गड्ढे में गिरते हुए आसानी से देखा जा सकता है। वहां चारों ओर लोगों की भीड़ जमा दिखाई दे रही है। बता दें कि सड़क के धंसने से काफी विशाल गड्ढा हो गया और इसमें सबसे पहले वहां से गुजर रही एक पब्‍लिक बस गिरी और फिर वहां से गुजरने वाले कई लोग इसमें समां गए। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!