न्याय न मिलने पर 8वीं मंजिल से कूद की थी आत्महत्या, अब सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Edited By Isha,Updated: 28 Jun, 2018 01:46 PM

china s debate on the issue of suicides after rape

शिक्षक द्वारा यौन उत्पीडऩ के मामले में न्याय नहीं मिलने और कुछ लोगों द्वारा इमारत से कूदने के लिए उसे उकसाए जाने को लेकर देश में महिलाओं से होने वाले व्यवहार को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है। इस

शंघाईः शिक्षक द्वारा यौन उत्पीडऩ के मामले में न्याय नहीं मिलने और कुछ लोगों द्वारा इमारत से कूदने के लिए उसे उकसाए जाने को लेकर देश में महिलाओं से होने वाले व्यवहार को लेकर नए सिरे से बहस शुरू हो गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को हिरासत में लिया है , जबकि उसे छह अन्य लोगों की तलाश है।
PunjabKesari
लड़की ने पहले भी किए था अात्महत्या का प्रयास
गौरतलब है कि उन्नीस वर्षीय लियियि ने पिछले सप्ताह एक उत्तर - पश्चिम गांसू प्रांत के चिंगयांग के एक डिपार्टमेंटल स्टोर की आठवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि लड़की ने पहले भी आत्महत्या के प्रयास किए थे। सबसे दुखद बात यह है कि युवती जब आत्महत्या करने के लिए आठवीं मंजिल पर थी तो लोग उसे ‘‘ जल्दी कूदो ’’ कह कर उकसा रहे थे। लड़की ने सितंबर 2016 में अभियोजक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी कि हाई स्कूल के शिक्षक ने उसे जबरन चूम लिया और उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया लेकिन अभियोजक और वरिष्ठ अभियोजक दोनों ने यौन उत्पीडऩ की इस शिकायत को खारिज कर दिया।

2 साल लंबा चला केस
करीब दो साल लंबी चली इस लड़ाई में युवती का साथ सिर्फ उसके पिता ने दिया। स्कूल ,स्कूल प्रबंधन ,दूसरे शिक्षक, अन्य सहपाठी और सरकार किसी ने बाप - बेटी की मदद नहीं की। चीन में स्कूलों तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के संबंध में कोई स्पष्ट कानून नहीं है। इस वजह से महिलाओं को कानूनी सहायता मिलने में भी परेशानी होती है।

न्याय न मिलने पर लोगों में नराजगी
युवती की आत्महत्या ने देश के विश्वविद्यालयों में यौन उत्पीडऩ को लेकर नया बहस शुरू कर दिया है। हालांकि इससे पहले तक सेंसरशिप के कारण चीन में प्त मी - टू आंदोलन बेहद फीका सा था। युवती की आत्महत्या और उसे न्याय नहीं मिलने से लोगो में नाराजगी भी है जिसे वे सोशल मीडिया साइट वेइबो पर खुलकर व्यक्त कर रहे हैं।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!