'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' पर मंडरा रहा खतरा,  ड्रोन से मिली चौंकाने वाली तस्‍वीरें

Edited By Tanuja,Updated: 26 Nov, 2018 02:06 PM

china s great wall is  crumbling  architects using drones to save it

चीन की  ऐतिहासिक धरोहर व सैंकड़ों साल पुरानी और हज़ारों किलोमीटर लंबी ''द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना''  पर खता मंडरा रहा है। इस ऐतिहासिक धरोहर का काफी बड़ा हिस्‍सा जर्जर होकर टूट-फूट रहा है...

बीजिंगः चीन की  ऐतिहासिक धरोहर व सैंकड़ों साल पुरानी और हज़ारों किलोमीटर लंबी 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना'  पर खता मंडरा रहा है। इस ऐतिहासिक धरोहर का काफी बड़ा हिस्‍सा जर्जर होकर टूट-फूट रहा है। आर्किटेक्ट्स अब इस धरोहर पर मंडरा रहे खतरे से पार पाने के लिए ड्रोन्‍स की मदद ले रहे हैं। चीन की दीवार ऐसी जगहों से गुजरती है, जहां पहुंचना बेहद मुश्किल काम है।
PunjabKesari
नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, कुछ स्थानों पर हजारों मील लंबी और 2,000 साल से अधिक पुरानी इस दीवार का लगभग 30 फीसद हिस्‍सा टूट-फूट गई है। कई जगह तक दीवार उस स्थिति में पहुंच गई है, जहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में अब इसे सुरक्षित करने की मुहिम शुरू हो गई है। आर्किटेक्ट झाओ पांग बताते हैं कि  ड्रोन से मिली तस्‍वीरें चौंकाने वाली हैं। दीवार के कई हिस्से काफी खतरनाक हैं। किस हिस्से में कितनी टूट-फूट हुई है, ड्रोन के जरिए इसकी सटीक जानकारी मिल रही है।
PunjabKesari
दीवार ठीक करने के लिए मटेरियल (पत्थरों) खच्चरों से पहुंचाया जा रहा है। मजदूर हजारों फीट ऊपर पहाड़ पर दीवार की मुरम्मत में जुटे हैं। साथ ही ड्रोन्‍स की मदद से यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि और कितना नुकसान चीन की दीवार को हो रहा है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि कुछ साल पहले चीन की विश्व प्रसिद्ध दीवार का एक हिस्सा भारी बारिश में ढह गया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दीवार का यह हिस्सा उत्तार में स्थित हेबेई प्रांत में पिछले कई दिनों से जारी लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से गिर गया था। दीवार के 36 मीटर हिस्से को नुकसान पहुंचा था। हेबेई प्रांत में प्राचीन दीवार का निर्माण वर्ष 1368-1644 के बीच हुआ था।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!