चीन का नया डाक टिकट सोशल मीडिया के निशाने पर , उठे ये सवाल

Edited By Tanuja,Updated: 09 Aug, 2018 04:21 PM

china s happy piglet stamps trigger family planning policy posts

चीन में अगले साल सूअर और उसके बच्चों की तस्वीरों वाला जारी होने वाला नया डाक टिकट सोशल मीडिया के निशाने पर आ गया हैै। दरअसल इस जारी होने वाले नए टिकट को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या रकार जनसंख्या नीति में कोई ढील देने जा रही है...

 बीजिंगः चीन में अगले साल सूअर और उसके बच्चों की तस्वीरों वाला जारी होने वाला नया डाक टिकट सोशल मीडिया के निशाने पर आ गया हैै। दरअसल इस जारी होने वाले नए टिकट को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या रकार जनसंख्या नीति में कोई ढील देने जा रही है। चाइना पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर प्रस्तावित डाक टिकट की तस्वीर दी है। इसे 2019 में जारी किया जाएगा। इस पर दो मुस्कुराते हुए सूअरों को तीन बच्चों के साथ प्रसन्नमुद्रा में दिखाया गया है।

अखबार के अनुसार  कई लोग इसे नई जनसंख्या नीति का संकेत मानते हैं, जिसके तहत सरकार बड़े परिवार को बढ़ावा दे सकती है। 1979 से चीन में एक बच्चा नीति लागू था। इसके बाद सरकार ने 2016 में शहरी लोगों को दो बच्चे पैदा करने की छूट दी थी। उस समय कानून बनने से चार महीने पहले सरकार ने इसी तरह एक डाक टिकट जारी किया था। उसमें बंदर के एक परिवार को दो बच्चों के साथ दिखाया गया था।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर स्वेन शी ने पोस्ट किया कि नए डाक टिकट को देखकर आप कह सकते हैं कि 2019 में चीन तीन बच्चे पैदा करने की इजाजत दे सकता है। इससे भविष्य में श्रम शक्ति का टोटा नहीं रह जाएगा। 2017 में चीन के 16.2 फीसद लोग 60 साल से ऊपर के थे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!