अमेरिका में भारी शुल्क के बावजूद सितंबर में चीन का व्यापार अधिशेष बढ़ा

Edited By Pardeep,Updated: 12 Oct, 2018 10:48 PM

china s trade surplus in september despite the heavy duty in the us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयात पर भारी भरकम शुल्क लगाने के बहुर्चिचत कदम के बावजूद अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अभी भी चीन के पक्ष में बना हुआ है और उसका व्यापार अधिशेष सितंबर में बढ़कर रिकार्ड 34.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया।...

बीजिंग: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयात पर भारी भरकम शुल्क लगाने के बहुर्चिचत कदम के बावजूद अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अभी भी चीन के पक्ष में बना हुआ है और उसका व्यापार अधिशेष सितंबर में बढ़कर रिकार्ड 34.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ट्रंप जून से चीन से होने वाले आयात पर शुल्क बढ़ाने में लगे हैं। अमेरिका लगातार चीन से यह मांग करता रहा है कि वह उसके 375 अरब डॉलर के व्यापार घाटे में कमी लाए। 
PunjabKesari
अमेरिका ने सितंबर में व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को बढ़ाते हुए चीन से आयात की जाने वाली 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था। साथ ही ट्रंप ने चीन से आयातित 267 अरब डॉलर की अन्य वस्तुओं पर भी शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। चीन से अमेरिका को कुल मिलाकर सालाना 522.9 अरब डालर का निर्यात किया जाता है। विश्लेषकों ने कहा कि चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर अमेरिका का नया शुल्क 24 सितंबर से प्रभावी हुआ है। ऐसे में इसका असर साल के अंत में या फिर 2019 की शुरुआती में ही दिख सकेगा। 
PunjabKesari
चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के साथ व्यापार में अगस्त की तुलना में व्यापार अधिशेष में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अगस्त में अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 31.05 अरब डॉलर था। यह इस बात का संकेत है कि ट्रंप के शुल्क लगाए जाने का वांछित प्रभाव नहीं पड़ा है। वर्ष 2018 की पहली तीन तिमाहियों में चीन का निर्यात सामान्य रूप से 6.5 प्रतिशत बढ़कर 11860 अरब युआन (करीब 1720 अरब डॉलर) हो गया है। 
PunjabKesari
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, हालांकि, इन तीन तिमाहियों के  दौरान चीन का व्यापार अधिशेष 28.3 प्रतिशत कम होकर 1440 अरब युआन रह गया। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स (जीएसी) के प्रवक्ता ने कहा कि विद्युत-यांत्रिकी उत्पादों का निर्यात 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6910 अरब युआन हो गया। यह चीन के कुल निर्यात का 58.3 प्रतिशत है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!