अमरीकी ‘‘उकसावेबाजी’’ पर चीन ने किया हमला, कहा - हमें किसी का डर नहीं

Edited By ,Updated: 05 Jun, 2016 01:11 PM

china says not afraid of trouble after us warning

चीन ने आज अमरीका की ‘‘उकसावेबाजी’’ पर हमला बोलते हुए कहा कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवादों से अगर कोई ‘‘गड़बड़ी’’ पैदा होती...

सिंगापुर: चीन ने आज अमरीका की ‘‘उकसावेबाजी’’ पर हमला बोलते हुए कहा कि दक्षिण चीन सागर में पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवादों से अगर कोई ‘‘गड़बड़ी’’ पैदा होती है तो उसे उसकी कोई परवाह नहीं है । 


शांतिपूर्ण ढंग से भी हो सकता है इस समस्या का हल

सिंगापुर में एक वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन में चीन के एडमिरल सन जियांगूआे ने कहा, ‘‘इस संबंध में बाहरी देशों को रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए ना कि अन्य तरीका अपनाना चाहिए । अपने निजी स्वार्थों के चलते कुछ देशों के उकसावे के कारण दक्षिण चीन सागर का मुद्दा बहुत गर्मा गया है।’’एडमिरल सन जिआन्गुओ ने कहा, "मैं इस बात को दोहराता हूं कि दक्षिण चीन सागर पर चीन की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं है । हम शांतिपूर्ण बातचीत से विवाद को खत्म कर सकते हैं। हमारा मानना हैं कि दूसरे देशों में भी इतना सब्र है और वे शांतिपूर्ण माहौल बनाने में चीन की मदद करेंगे।' 

अमरीका की तरफ से चेतावनी देने के बाद चीन ने दिया ये जवाब
अमरीका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के दक्षिण चीन सागर द्वीप पर चीनी निर्माण को लेकर चेतावनी देने के एक दिन बाद सन का यह बयान सामने आया है । गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर पर फिलीपीन का दावा रहा है और वह अमरीका एवं अन्य देशों से इस संबंध में तुरंत ‘‘कार्रवाई’’ चाहता है । चीनी एडमिरल ने कहा, ‘‘हम गड़बड़ी पैदा नहीं करते, लेकिन हमें इसका कोई डर भी नहीं है ।’’

पेंटागन के प्रमुख कार्टर ने कल कहा था कि विवादित जल क्षेत्र में अपना सैन्य विस्तार करने से चीन के ‘‘आत्म विलगाव’’ का खतरा है।इसके साथ ही, एेसी विकट स्थिति के खतरे को कम करने के लिए उन्होंने चीन के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग का भी प्रस्ताव रखा। चीनी एडमिरल ने अमरीका पर ‘‘शीत युद्ध’’ की मानसिकता का आरोप लगाते हुए चीन के संकल्प को दोहराते हुए आज कहा कि उनका देश इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!