ग्‍लोबल टाइम्‍स ने ताइवान की राष्‍ट्रपति को दी जान से मारने की धमकी, कहा-"अमेरिका से रहो दूर"

Edited By Tanuja,Updated: 22 Sep, 2020 10:07 AM

china threatens to wipe out taiwan president with war

ताईवान और अमेरिका की नजदीकियों से चीन बौखलाया हुआ है। अमेरिका के  विदेश विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी कीथ क्राच की ताइवान यात्रा के बाद चीन और तिलमिला उठा है...

इंटरनेशनल डेस्कः ताईवान और अमेरिका की नजदीकियों से चीन बौखलाया हुआ है। अमेरिका के  विदेश विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारी कीथ क्राच की ताइवान यात्रा के बाद चीन और तिलमिला उठा है और ताइवान की राष्‍ट्रपति को जान से मारने की धमकी तक  दे डाली है। चीन के मुखपत्र यानि सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंगवेन को जान से मारने की धमकी दी है।

PunjabKesari

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा है कि ताइवान की नेता त्‍साई अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के साथ डिनर करके आग से खेल रही हैं। चीनी अखबार ने कहा कि अगर त्‍साई वेन के किसी कदम से चीन के कानून का उल्‍लंघन हुआ तो युद्ध शुरू हो जाएगा और ताइवानी नेता का 'सफाया' कर दिया जाएगा।ग्‍लोबल टाइम्‍स ने धमकी दी कि ताइवानी नेता अमेरिका के साथ संबंधों को मजबूत करके आग से खेल रही हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने यह धमकी ऐसे समय पर दी है जब चीनी के फाइटर जेट लगातार ताइवान एयरस्‍पेस में घुस रहे हैं।

PunjabKesari

शुक्रवार को चीन के 18 फाइटर जेट्स ने एक साथ ताइवानी सीमा में घुसपैठ की थी। चीन के इस घुसपैठी बेड़े में 12 जे-16 फाइटर जेट, 2 जे-10 फाइटर जेट, 2 जे-11 फाइटर जेट, 2 एच-6 परमाणु बॉम्बर और एक वाय-8 एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट शामिल था। शनिवार को लगातार दूसरे दिन चीन ने ताइवानी एयरस्पेस में अपने 19 जहाजों को भेजा।

PunjabKesari

चीन के इस उकसावे की कार्रवाई के वक्त अमेरिकी उप विदेश मंत्री किथ क्राच ताइवान को लोकतांत्रिक व्यवस्था में तब्दील करने वाले पूर्व राष्ट्रपति ली तेंग हुई को श्रद्धांजलि दे रहे थे।बता दें कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्राच 17 सितंबर को ताइवान पहुंचे थे। उन्‍होंने 18 सितंबर को ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन के साथ डिनर किया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के किसी अधिकारी की यह सब शीर्ष स्‍तर की यात्रा थी। इससे पहले अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री एलेक्‍स अजार भी ताइवान आए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!