तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने के लिS 'गलियारा' बनाएगा चीन, आर्कटिक में भी बना सकता है सिल्क रोड

Edited By Tanuja,Updated: 06 Mar, 2021 10:23 AM

china to build important passageway to south asia through tibet

चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण ''''गलियारा'''' बनाने की परियोजना को शामिल किया है। पंचवर्षीय योजना इस साल शुरू होनी है ...

बीजिंग: चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना में तिब्बत को दक्षिण एशिया से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण ''गलियारा'' बनाने की परियोजना को शामिल किया है। पंचवर्षीय योजना इस साल शुरू होनी है।  सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने पंचवर्षीय योजना के दस्तावेज के हवाले से दी गई खबर में बताया  कि चीन इस परियोजना में तिब्बत की मदद करेगा। यह दस्तावेज चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) में पेश किया गया है। NPC का वार्षिक सत्र शुक्रवार को यहां शुरू हो गया। 'शिन्हुआ' ने संक्षिप्त खबर में बताया, ''चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र को, दक्षिण एशिया से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण गलियारे के निर्माण में मदद दी जाएगी।''  

 

 

 

 इसके अलावा जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक सागर के बर्फ से ढंके हिस्से पिघलने पर  चीन ने ‘ध्रुवीय रेशम मार्ग' (पोलर सिल्क रोड) बनाने में अपनी भागीदारी की रूचि प्रकट की है। इसके साथ ही, इस ध्रुवीय मार्ग के एक नया समुद्री मार्ग बनने की संभावना बढ़ गई है। शिन्हुआ के मुताबिक चीन आर्कटिक पर सहयोग में और ध्रुवीय रेशम मार्ग के निर्माण में हिस्सा लेगा। चीन के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए 14 वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) के मसौदा और 2035 तक के दीर्घकालीन लक्ष्यों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गई है। दोनों ही योजनाएं चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस को सौंपी गई है, जिसका शुक्रवार से यहां वार्षिक सत्र शुरू हो रहा है। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!