G-20 में सफल रही ट्रंप-शी की मुलाकात, किया बड़े फैसले का एेलान

Edited By Tanuja,Updated: 02 Dec, 2018 01:18 PM

china us agree no new tariffs after jan 1

अर्जेंटीना में G-20 सम्मेलन के इतर शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग की मुलाकात काफी सफल रही । बैठक के दौरान अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को लेकर सकारात्मक संकेत मिले...

ब्यूनस आयर्सः  अर्जेंटीना में G-20 सम्मेलन के इतर शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग की मुलाकात काफी सफल रही । बैठक के दौरान अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर को लेकर सकारात्मक संकेत मिले । यह जानकारी देते हुए व्हाइट हाऊस ने कहा कि ब्यूनर्स आयर्स में हुई बैठक के बाद ट्रंप और शी ने एेलान किया  कि 1 जनवरी 2019 से दोनों देश एक-दूसरे पर नए आयात शुल्क नहीं लगाएंगे। दोनों नेताओं ने मौजूदा ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए लगातार संवाद करने की भी प्रतिबद्धता जताई। दोनों ने साथ में डिनर भी किया।
PunjabKesari
माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के रिश्तों पर पड़ी बर्फ जल्द पिघल सकती है। ट्रंप और शी के बीच बैठक ब्यूनस आयर्स के होटल दुहाउ पैलेस-पार्क हयात में हुई। इसी होटल में ट्रंप ठहरे हुए थे। इस दौरान ट्रंप के साथ विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर, उनके दामाद जेयर्ड कुश्नर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन आदि थे। G-20 सम्मेलन से इतर शनिवार को ट्रंप और शी के बीच डिनर बैठक लगभग अढ़ाई घंटे तक चली। ट्रंप ने चीन पर 90 दिनों के लिए 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाने की योजना को रोक दिया।
PunjabKesari
इस दौरान आम सहमति बनाने की बात कही गई है।  बता दें कि अमेरिका एक जनवरी 2019 से चीन के 200 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर 10 से 25 फीसदी तक आयात शुल्क लगाने जा रहा था। ट्रंप ने कहा कि दोनों नेता और उनके सलाहकार कई विषयों पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम व्यापार पर चर्चा करेंगे और मुझे लगता है कि हम ऐसा समाधान निकालेंगे जो चीन और अमेरिका दोनों के लिए सही होगा।' शी ने वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए नेताओं के साथ निजी दोस्ती का उल्लेख किया। गौरतलब है कि इस साल के मध्य में अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क लगा दिया था, जिसके बाद चीन ने अमेरिका के 60 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाया था। 
PunjabKesari
द चाइना डेली और चीनी ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष के बीच 1 जनवरी के बाद कोई नया टैरिफ नहीं लगाने पर सहमति बनी है। माना जा रहा था कि बढ़े टैरिफ की वजह से दोनों देशों को नुकसान झेलना पड़ रहा था। चीन के प्रतिनिधिमंडल में शी की कैबिनेट के प्रमुख डिंग शुशियांग, उप वित्त मंत्री लिउ हे, कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के निदेशक यांग जिएची, स्टेट काउंसिलर वांग यी, वाणिज्य मंत्री झोंग शान और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के अध्यक्ष हे लिफेंग थे। इस डिनर के बाद ट्रंप वॉशिंगटन जाने के लिए ब्यूनस आयर्स हवाईअड्डे के लिए रवाना हो गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!