अब चीन की सेना भी सीखेगी हिंदी, करवाया जाएगा कोर्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Mar, 2018 06:06 PM

chinese army will also learn hindi curved course

सीमा पर तैनात चीन की सेना भी अब हिंदी भाषा सीखेगी। चीन की नेशनल कांग्रेस ने मिलिट्री डिप्टी की वार्षिक बैठक में आग्रह किया है कि तटीय क्षेत्रों और सरहद पर सुरक्षा के लिए पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) को विदेशी भाषाओं और उनके

बीजिंगः सीमा पर तैनात चीन की सेना भी अब हिंदी भाषा सीखेगी। चीन की नेशनल कांग्रेस ने मिलिट्री डिप्टी की वार्षिक बैठक में आग्रह किया है कि तटीय क्षेत्रों और सरहद पर सुरक्षा के लिए पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) को विदेशी भाषाओं और उनके कल्चर का भी पता होना चाहिए। चीन 20 देशों के साथ 22,117 किमी की बॉर्डर शेयर करता है।

इस कोर्स में पड़ोसी देशों और जनजातीय अल्पसंख्यकों की भाषाओं और उनके कल्चर को रखा गया है। चीनी सेना भारत और रूस जैसी बड़े और ताकतवर देशों की भाषाओं को सीखेगी, जिससे आपसी बातचीत या विवाद के दौरान ज्यादा दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

इन भाषाओं को दी गई है प्राथमिकता
चीन की सेना के लिए हिंदी, रूसी, मंगोलियाई और कोरियाई समते उईघर और तिब्बती जनजाति की भाषाओं के ज्ञान को प्राथमिकता दी गई है। चीन मिलिट्री ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, झिंजियांग से तुर्की और उईघर भाषाओं से ग्रेजुएट करीब 400 स्टूडेंट्स को सीमा पर पीएलए को 5 माह ट्रेनिंग देने के लिए भेजा जाएगा। नेशनल कांग्रेस में सैनिकों को भी भू-राजनीति, इतिहास और वर्तमान मामलों में उनकी समझ को बढ़ाने की उम्मीद जताई है, ताकि सीमा सुरक्षा कर्मियों को केवल युद्ध जीतने के लिए ही नहीं, बल्कि सीमा के मुद्दों को जानने और आपस में बातचीत करना भी आसान होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!