सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग खौफजदा हैं। चीन में एक पेट्रोल पंप पर अचानक एक गाड़ी से आग निकलने लगी। गाड़ी पेट्रोल मशीन से थोड़ी दूरी पर थी। जैसे ही गाड़ी से आग निकली तो कर्मचारी तुरंत फायर एक्सटेंग्विशर लाया और आग बुझाने लगा। कुछ ही देर में आग बुझ गई...
बीजिंगः सोशल मीडिया पर चीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोग खौफजदा हैं। चीन में एक पेट्रोल पंप पर अचानक एक गाड़ी से आग निकलने लगी। गाड़ी पेट्रोल मशीन से थोड़ी दूरी पर थी। जैसे ही गाड़ी से आग निकली तो कर्मचारी तुरंत फायर एक्सटेंग्विशर लाया और आग बुझाने लगा। कुछ ही देर में आग बुझ गई।
घटना चीन के जियांग्शी के पेट्रोल पंप में हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन पहिया गाड़ी पेट्रोल डलवाने के लिए लाइन में खड़ी थी। जैसे ही चालक पेट्रोल डलवाने के बाद गाड़ी चालू करता है तो आग निकलने लगती है। आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर दूर भाग जाता है। बाकी लोग भी दूर भाग जाते हैं।
टिप्पणियां उसी वक्त कर्मचारी समझदारी दिखाता है और फायर एक्टेंग्विशर ले आता है। खोलकर वो गाड़ी बुझाने लगता है। कुछ ही सेकेंड में आग बुझ जाती है। अगर वो समझदारी नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस वीडियो को 12 जुलाई को People's Daily China ने पोस्ट किया है. ये वीडियो काफी शेयर हो रहा है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!जॉनसन बेबी पाउडर से 22 महिलाओं को हुआ कैंसर, कंपनी देगी 321 अरब रुपए मुआवजा
NEXT STORY