मां ने क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए बेच दिए नवजात जुड़वा बच्चे

Edited By Tanuja,Updated: 10 Sep, 2019 03:34 PM

chinese mum sold newborn twins to pay off her credit card bills

चीन में उधार चुकाने का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के झेजिआंग प्रांत में एक महिला ने कथित रूप से क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए अपने दो जुड़वा बच्चों को बेच दिया...

बीजिंगः चीन में उधार चुकाने का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां के झेजिआंग प्रांत में एक महिला ने कथित रूप से क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए अपने दो जुड़वा बच्चों को बेच दिया। महिला के क्रेडिट कार्ड का बिल करीब 6 लाख 56 हजार रुपए हो गया था, जिसे चुकाने के लिए महिला ने दोनों जुड़वा बच्चों का सौदा कर दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है ।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्सी शहर में रहने वाली 20 साल की युवती ने अपने शौक पूरे करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जिसका बिल करीब 6 लाख 56 हजार रुपए हो गया था। बिल न चुकाने की वजह से महिला ने अपने बच्चों को दो अलग-अलग परिवारों से सौदा किय।. बच्चे खरीदने वाले लोग महिला से करीब 700 किलोमीटर दूरी पर रहते हैं। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने दो हफ्ते पहली ही इन जुड़वा बच्चों को जन्म दिया थ। पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया है और उन्हें महिला के परिजनों को सौंप दिया है। महिला ने सितंबर में प्रीमैच्योर जुडवां बच्चों को जन्मा दिया था।कम उम्र में मां बनने के कारण वो अपने पेरेंट्स से मदद नहीं लेना चाहती थी और न ही अपने पार्टनर से मदद मांग सकती थी क्योंकि वह पहले से ही जुए की लत की वजह से कर्ज में डूबा था। पुलिस के मुताबिक महिला ने एक बच्चे को 4.5 लाख और दूसरे को 2 लाख रुपये में बेचा था।

 

इन पैसों से महिला ने ना सिर्फ क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाया, बल्कि अपने लिए एक नया फोन भी खरीदा। सबसे बड़ी हैरानी की बता ये है कि जब इसकी जानकारी बच्चों के पिता को हुई, तो उसने भी उन पैसों में से हिस्सा मांगा लेकिन महिला ने कहा कि पैसे खर्च हो गए।पहचान के तौर पर महिला का नाम ‘मा’ गया है, जबकि बच्चों के पिता का सरनेम ‘वू’ है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!