चीनी नागरिक ने अमेरिका से पावर तकनीक चुरा कर भेजी चीन

Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2021 03:46 PM

chinese national charged with conspiring to export us power technology

मेरिका में एक चीनी नागरिक को अमेरिकी बिजली प्रौद्योगिकी के निर्यात की साजिश रचने के आरोप  में गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी न्याय विभाग का आरोप है कि...

वॉशिंगटनः अमेरिका में एक चीनी नागरिक को अमेरिकी बिजली प्रौद्योगिकी के निर्यात की साजिश रचने के आरोप  में गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी न्याय विभाग का आरोप है कि उसने तीन साल तक अमेरिकी कानूनों उल्लंघन  करते हुए चीन को एम्पलीफायर प्रौद्योगिकी  निर्यात करने की साजिश रची। न्याय विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी चीनीनागरिक  चेंग बो (45) ने 2012-2015 तक एक आपराधिक साजिश में भाग लेने के साथ ही अमेरिका के बिजली एम्पलीफायरों को चीन में भेजकर अमेरिकी निर्यात कानूनों का उल्लंघन किया।

 

चेंग के पूर्व नियोक्ता एविनेट एशिया जो सिंगापुर बेसड कंपनी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सॉफ्टवेयर के वैश्विक वितरक हैं,  ने चेंग सहित अपने पूर्व कर्मचारियों के आचरण के लिए अमेरिकी सरकार को 1,508,000 अमेरिकी डॉलर का वित्तीय जुर्माना देने पर सहमति व्यक्त की है।  नेशनल सिक्योरिटी डिवीजन के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा, "एवनेट के कर्मचारियों ने चीन के लिए संभावित सैन्य अनुप्रयोगों के साथ निर्यात-नियंत्रित माल भेजने के लिए बार-बार अवैध तरीका अपनाया ।"  उन्होंने आरोप लगाया कि चीन खुद जिस तकनीक को विकसित नहीं कर सकता उसे अवैध तरीके से  प्राप्त करता है।  उन्होंने कहा कि  चीन द्वारा कुत्सित हितों को आगे बढ़ाने के लिए प्रॉक्सी का यह एक और उदाहरण है। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!