चीन की नौसेना ने चौथी पीढ़ी के विध्वंसक पोत का जलावतरण किया

Edited By shukdev,Updated: 12 Jan, 2020 08:24 PM

chinese navy launches fourth generation destroyer vessel

चीन ने रविवार को चौथी पीढ़ी के पहले गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत का जलावतरण किया और नए युद्ध समूहों में इसके विमान वाहक पोतों का साथ देने की उम्मीद है। सरकारी मीडिया ने खबर दी कि नानचांग नाम के इस युद्धक पोत का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी...

बीजिंग: चीन ने रविवार को चौथी पीढ़ी के पहले गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत का जलावतरण किया और नए युद्ध समूहों में इसके विमान वाहक पोतों का साथ देने की उम्मीद है। सरकारी मीडिया ने खबर दी कि नानचांग नाम के इस युद्धक पोत का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) ने क्विंगदाओ शहर में जलावतरण किया। 

28 जून 2017 को शुरू किए गए टाइप 055 विध्वंसक में नए हवाई रक्षा, मिसाइल भेदी, पोत भेदी और पनडुब्बी भेदी हथियार शामिल हैं। पीएलएएन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, नानचांग के जलावतरण से नौसेना ने तीसरी पीढ़ी से चौथी पीढ़ी के विध्वंसक पोतों की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। टाइप 055 पर 180 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा गाइडेड मिसाइल विध्वंसक तैनात है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!