टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को खिलाए जिंदा जानवर, पिलाया खून (देखें वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 14 Aug, 2019 02:36 PM

chinese workers forced to eat live fish and drink chicken blood

चीन की एक कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को ऐसी क्रूर सजा दी कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई ...

बीजिंगः चीन की एक कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को ऐसी क्रूर सजा दी कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है। यहां एक कंपनी के मालिक ने टारगेट पूरा न होने पर एक दर्जन कर्मचारियों को जिंदा मछली और मुर्गे का खून पीने की सजा दी जिस पर वे वे फूट-फूट कर रो पड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद दुनियाभर में इसकी चर्चा की जा रही है ।

PunjabKesari

कर्मचारियों को प्रताड़ित करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी दर्जनों कर्मियों को बाल्टी से मछलियां निकालकर खाने को कहता है। कंपनी के एक कर्मचारी ने चीनी अखबार को बताया कि घटना 4 अगस्त की है। कंपनी ने 20 कर्मचारियों को टारगेट न पूरा करने की सजा देते हुए मछली और मुर्गे का खून पीने के लिए मजबूर किया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इस सजा के बाद ये कर्मचारी भविष्य में कभी भी ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे।

 

इस तरह की सजा उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगी। कंपनी के एक अन्य कर्मचारी ने माना कि इस तरह की घटना हुई है, लेकिन कर्मचारियों ने अपनी इच्छा से इसमें भाग लिया था।स्थानीय श्रम विभाग ने वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है। चीन में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब कंपनी के मालिकों ने कर्मचारियों को लक्ष्य हासिल न कर पाने पर सख्त सजा सुनाई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!