70,000 इंसानी कंकालों से बना है ये चर्च, तस्वीरें देख लगेगा डर(pics)

Edited By Isha,Updated: 09 Oct, 2018 04:44 PM

church used bones of 40 000 humans to create terrifyingly beautiful decorations

आपने दुनिया में बहुत चर्च देखें होंगे, लेकिन क्या आपने ऐसा चर्च देखा है जो मरे हुए आदमियों की खोपड़ी से बनाया गया है। चेक रिपब्लिक में बना एक रोमन कैथोलिक चर्च ‘सेडलेक औसुएरी’ दुनिया का सबसे डरावना चर्च है। इसकी सजावट इंसानी

इंटरनैशनल डेस्कः आपने दुनिया में बहुत चर्च देखें होंगे, लेकिन क्या आपने ऐसा चर्च देखा है जो मरे हुए आदमियों की खोपड़ी से बनाया गया है। चेक रिपब्लिक में बना एक रोमन कैथोलिक चर्च ‘सेडलेक औसुएरी’ दुनिया का सबसे डरावना चर्च है। इसकी सजावट इंसानी हड्डियों और खोपड़ियों से की गई है। इसे सजाने के लिए 70,000 कंकालों का इस्तेमाल किया गया है।
PunjabKesari
चर्च में इस्तेमाल की गए इंसानी कंकाल प्लेग से पीड़ितों और 15वीं शताब्दी के दौरान युद्धों में मारे गए लोगों के हैं। इस चर्च को सजाने के लिए खोपड़ी से लेकर इंसानी उंगली तक का इस्तेमाल किया गया है। चर्च में लगे झूमर भी हड्डियों से बने हैं। जहां कुछ लोगों को इस चर्च में आकर डर लगता है तो वहीं कुछ लोगों को यहां आकर शांति मिलती है।
PunjabKesari
चर्च को इस अनोखे रूप में सजाने के पीछे एक अनोखी कहानी है 278 में जेरुसलेम की पवित्र धरती से यहां मिट्टी लाई गई थी। लोगों की इच्छा थी कि मरने के बाद उन्हें पवित्र जगह ही दफनाया जाए। इसी कारण उन्हें इस चर्च में दफनाया गया और अब उनकी हड्डियों को इस जगह को सजाने में इस्तेमाल किया जाता है। ये चर्च प्रसिद्ध हॉलीवुड फिल्म Pirates of the Caribbean के सेट जैसा दिखता है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!