पाकिस्तान में सीएनजी पंप मालिकों ने लिया दाम बढ़ाने का निर्णय

Edited By Isha,Updated: 06 Oct, 2018 12:51 PM

cng pump owners in pakistan decide to raise prices

पाक में नई सरकार को बने अभी कुछ ही समय हुआ है। नई सरकार के के वजीरे-आलम इमरान खान को जनकता से बारी बहुमत मिला जिसके बाजद पाकिस्तान में उनकी सरकार बनी। सरकार

कराचीः पाक में नई सरकार को बने अभी कुछ ही समय हुआ है। नई सरकार के के वजीरे ए आलम इमरान खान को जनकता से बारी बहुमत मिला जिसके बाजद पाकिस्तान में उनकी सरकार बनी। सरकार बनने स पहले इमरान खान ने जनता से वादा किया था कि वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधारेगे और महगाई पर काबू करेंगे। अपने इस वादे को निभाने के लिए पैट्रोल को सस्ता कर दिया था पर इसके कुछ समय बाद ही गैस के दाम बढ़ा दिए गए थे। 

अब पाकिस्तान में सीएनजी पॉप मालिकों ने दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है तो देश में इसकी कीमत 104 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। पाकिस्तान सीएनजी ओवनरस एसोसिएशन ने सीएनजी की कीमत 98 रुपये प्रति किलो करने की तैयारी की है। एसोसिएशन प्रमुख के मुताबिक दाम आंतरिक सिंध में 100 रुपए प्रति किलो तक हो सकते हैं वहीं जियो न्यूज के मुताबिक देश में सीएनजी की कीमत 104 रुपए प्रति किलो तक जा सकती है। कराची ट्रांसपोर्ट इत्तेहाद का कहना है कि सीएनजी के दाम बढऩे पर उनका बस चलाना मुश्किल हो जाएगा। पाकिस्तान में 93.60 लाख सीएनटी उपभोक्ता हैं। अधिसूचना के अनुसार दाम 26 सितंबर से प्रभावी हो सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!