सिगरेट कारण अचानक 10 हज़ार फुट नीचे आ गया विमान, मच गया हड़कम्प

Edited By Tanuja,Updated: 14 Jul, 2018 05:20 PM

co pilot  smoking e cigarette  forces air china flight to plunge

चीन की सरकारी एयरलाइंस एयर चाइना में एक अजीब हादसा होने का मामला वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। यहां विमान का एक को-पायलट विमान  में ही इ-सिगरेट पीने लगा और सिगरेट का धुआं  भरने के चलते फ्लाइट अचानक ही नीचे की तरफ आने लगी...

बीजिंगः चीन की सरकारी एयरलाइंस एयर चाइना में एक अजीब हादसा होने का मामला वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। यहां विमान का एक को-पायलट विमान  में ही इ-सिगरेट पीने लगा और सिगरेट का धुआं  भरने के चलते फ्लाइट अचानक ही 10 हजार फुट नीचे आ गई। 
PunjabKesari
घटना 10 जुलाई की है जब एयर चाइना की फ्लाइट ने हांगकांग से उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 153 यात्री सवार थे। साउथ चायना पोस्ट के मुताबिक, फ्लाइट अचानक 35,000 फुट से 25,000 फुट तक नीचे आ गई व  इसके चलते ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयर चाइना के एक आधिकारी ने घटना को लेकर  कहा है कि  घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  

उन्होंने कहा कि यदि जांच में चालक दल की लापरवाही सामने आती है तो कंपनी जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ गंभीरता से कारर्वाई करेगी। पीपुल्स डेली, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि एविएशन अथॉरिटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि को-पायलट इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट पी रहा था। धुआं अंदर न जाए इसलिए उसने एयर कंडीशन को बंद कर दिया और ऐसा करते ही फ्लाइट अचानक ही नीचे आने लगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!