चीन में कोरोना का कहर: दस दिन में बनेगा 1000 बेड का अस्पताल,निर्माण कार्य शुरू

Edited By shukdev,Updated: 24 Jan, 2020 06:04 PM

corona havoc in china 1000 bed hospital to be built in ten days

चीन के कोरोना वायरस ने निपटने के लिए दस दिन में एक डेडिेकेटेड अस्पताल बनाने का आदेश दिया है। अस्पताल का निमार्ण कार्य भी शुरू हो चुका है। 25 हजार वर्ग मीटर में तैयार हो रहे इस अस्पताल में 3 फरवरी तक इलाज की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस अस्पताल में 1000...

वुहान: चीन के कोरोना वायरस ने निपटने के लिए दस दिन में एक डेडिेकेटेड अस्पताल बनाने का आदेश दिया है। अस्पताल का निमार्ण कार्य भी शुरू हो चुका है। 25 हजार वर्ग मीटर में तैयार हो रहे इस अस्पताल में 3 फरवरी तक इलाज की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इस अस्पताल में 1000 बेड की व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्रशासन ने सरकारी निर्माण कंपनी को कैडियन जिले में एक इमरजेंसी अस्पताल को डिजाइन करने और बनाने का जिम्मेदारी दी है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट के मुताबिक, चाइना कन्स्ट्रक्शन थर्ड इंजीनियरिंग ब्यूरो के कर्मचारी शुक्रवार तक अस्पताल का डिजाइन तैयार कर लेंगे। वैसे अभी तक निर्माण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि यह अस्पताल दो मंजिला हो सकता है। वुहान स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। आने वाले वक्त में हम लंबी लाइन देख सकते हैं, ऐसे में अस्पतालों में बेड की कमी पड़ जाएगी।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद राजधानी बीजिंग में उच्च स्तरीय आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और प्रशासन ने इससे निपटने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीजिंग में कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसे देखते हुए शंघाई शहर में नए चिकित्सा निर्देश जारी किए गए हैं। इस बीच, चिकित्सा सूत्रों ने बताया इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक लोग पीड़ित हैं और जो डॉक्टर पीड़ितों का उपचार कर रहे हैं उनमें भी इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। ऐसे चिकित्साकर्मियों की संख्या 15 से अधिक बताई जा रही है। समाचार पत्र ‘द साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने शुक्रवार को बताया की इस बीमारी से पीड़ति लोगों में डाक्टरों और नर्सें हैं और निश्चित तौर पर इनकी संख्या इससे कहीं ज्यादा हैं। 

PunjabKesari
हांगकांग विश्वविद्यालय के एक डाक्टर के हवाले से समाचार पत्र ने बताया कि इसका कारण शायद यह हो सकता है कि पहले चिकित्साकर्मियों को इस बात की जानकारी नहीं थी, इसका संपर्क मानव से मानव तक होता है और यह बाद में पता चला है कि बीमारी का संक्रमण एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य तक होता है। हाल ही ताजा आंकड़ों के अनुसार चीन में पहले ही 870 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है और कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान, कोरिया, वियतनाम , सिंगापुर और थाइलैंड में इसकी पुष्टि की जा चुकी है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!