वैक्सीन से बेहतर कोरोना की 'नेचुरल इम्युनिटी', सीनेटर रैंड पॉल के ट्वीट पर छिड़ी बहस

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Dec, 2020 02:03 PM

corona natural immunity better than vaccine debate in america

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच डॉक्टरों से लेकर वैज्ञानिकों तक सब ने एक ही बात कही कि इस महामारी से जंग जीतनी है तो अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग रखें। वहीं वैज्ञानिक भी ऐसी ही कोरोन वैक्सीन तैयार कर रहे है जो इस वायरस से लड़ने के लिए शरीर में...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच डॉक्टरों से लेकर वैज्ञानिकों तक सब ने एक ही बात कही कि इस महामारी से जंग जीतनी है तो अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग रखें। वहीं वैज्ञानिक भी ऐसी ही कोरोन वैक्सीन तैयार कर रहे है जो इस वायरस से लड़ने के लिए शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ाए। ऐसे में जो सबसे बड़ी सवाल है वो यह कि शरीर में जो 'प्राकृतिक इम्यूनिटी' तैयार होती है, क्या वह कोरोना वैक्सीन के मुकाबले बेहतर होती है? अमेरिका में इस सवाल पर इन दिनों काफी बहस हो रही है। वहीं इस सवाल पर जाने-माने सीनेटर रैंड पॉल भी भी अपनी राय रखी।

PunjabKesari

सीनेटर रैंड पॉल ने ट्वीट किया कि कोविड-19 की 'प्राकृतिक इम्यूनिटी' 99.9982 फीसदी होती है। रैंड पॉल ने लिखा कि फाइजर वैक्सीन 90% प्रभावी है। आधुनिक टीका 94.5% प्रभावी है जबकि प्राकृतिक इम्यूनिटी 99.9982% प्रभावी है जो हमारे शरीर में खुद ही तैयार होती है। सीनेटर रैंड पॉल के इस ट्वीट के बाद बहस और तेज हो गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा कि यह एक ऐसा सवाल है जिसका संक्षिप्त-सा जवाब है- 'हम नहीं जानते'।

 

साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतना जरूर कहा जा सकता है कि संक्रमित होने पर वैक्सीन लेने के बाद इतनी इम्यूनिटी तो बनती ही है जिससे लोग वायरस की चपेट में आ भी जाएएं तो गंभीर बीमार नहीं पड़ेंगे। अमेरिका के महामारी रोग विशेषज्ञ बिल हैनेज का कहना है कि जो लोग कोरोना से हल्के-से बीमार हैं, उनको वैक्सीन फायदा पहुंचा सकती है क्योंकि बीमार होने पर उनमें कुछ महीनों में इम्यूनिटी कम होने लगती है, ऐसे में वैक्सीन से ही फायदा होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!