कोरोना वायरस से हुआ खुलासाः पाकिस्‍तान में पूर्व सैनिकों के 4 लाख 'भूत' ले रहे पेंशन

Edited By Tanuja,Updated: 03 May, 2020 02:42 PM

corona revealed ghosts ex servicemen taking pension in pakistan

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पाकिस्‍तान में पूर्व सैनिकों के लिए घर जाकर पेंशन देने की विशेष सुविधा शुरू की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के ...

इस्लामाबादः कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पाकिस्‍तान में पूर्व सैनिकों के लिए घर जाकर पेंशन देने की विशेष सुविधा शुरू की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर पेंशन देने के दौरान पता चला है कि यहां पूर्व सैनिकों के लाखों 'भूत' पेंशन ले रहे हैं। पता चला है कि करीब 4 लाख पूर्व सैनिक ऐसे हैं जो कागजों में तो जिंदा हैं और वर्षों से पेंशन ले रहे हैं लेकिन मौके पर मौजूद नहीं थे। इन पूर्व सैनिकों को अब पाकिस्‍तान पोस्‍ट ने 'भूत पेंशनर' का दर्जा दिया है। साथ ही इनकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में पूर्व सैनिकों को घर-घर जाकर पेंशन देने की शुरुआत इस साल मार्च में हुई थी। इस महीने यह प्रक्रिया उस समय रुक गई जब डाककर्मियों ने अपने विभाग को बताया कि वे लाखों पूर्व सैनिकों की पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पाकिस्‍तान में पूर्व सैनिकों के लिए घर जाकर पेंशन देने की विशेष सुविधा शुरू हुई थी। पाकिस्‍तान पोस्‍ट ने अब पूर्व सैनिकों के दस्‍तावेज चेक करने के लिए एक तीन सदस्‍यीय कमेटी बनाई है। पाकिस्‍तान पोस्‍ट भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पुराने संस्‍थानों में से एक है। पाकिस्‍तान पोस्‍ट यह पेंशन वर्ष 1993 से ही पाकिस्‍तानी सेना की ओर से सेवानिवृत्‍त पाकिस्‍तानी सैनिकों को उनके खाते में दे रहा है।

 

अब इस खुलासे के बाद पाकिस्‍तान पोस्‍ट के महानिदेशक ने घर-घर जाकर पेंशन देने की प्रक्रिया रोक दी है। इन 4 लाख पूर्व सैनिकों को अब दस्‍तावेजों की पुष्टि के बाद ही पेंशन दी जाएगी। डाक विभाग ने तीन सदस्‍यीय कमेटी को 25 मई तक सभी दस्‍तावेज चेक करके अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पाकिस्‍तान में कुल 9.41 लाख पेंशनर हैं। इनमें पाकिस्‍तानी सेना के 9 लाख 40 हजार पेंशनर, एयरफोर्स के 93 हजार, पाकिस्‍तानी नेवी के 32 हजार और फ्रंटिअर कांस्‍टेबुलरी के 61,722 पूर्व सैनिक हैं। इन सभी को हर महीने सेना की ओर से पेंशन मिलती है। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेंशनर्स के रिकॉर्ड में काफी गड़बड़ी है। यही नहीं उनकी संख्‍या भी सही नहीं है। इसमें कई फर्जी नाम भी शामिल हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!