दुनिया में कोरोना से 82119 मौतें व 1430141 संक्रमित, चीन में 76 दिन बाद हटेगा लॉकडाउन

Edited By Tanuja,Updated: 08 Apr, 2020 10:18 AM

corona virus 82119 death in world lockdown will removed in wuhan

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 14,30,141 लोग

 बीजिंगः चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। Johns Hopkins यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 14,30,141 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 82,119 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। यूरोप के 11 देश कोरोना की चपेट में हैं। इस बीच खबर है कि चीन में कोरोना वायरस का केंद्र रहे वुहान शहर में 76 दिन बाद लॉकडाउन हटा दिया जाएगा।

 

वुहान में 11 मिलियन लोग लॉकडाउन कैद से होंगे आजाद
 बुधवार आधी रात के बाद से वुहान के लोग लॉकडाउन के कैद से आजाद होंगे। कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद 23 जनवरी को शहर में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से शहर की 11 मिलियन आबादी को घरों में कैद होकर रहने को मजबूर होना पड़ा था। वुहान कोरोना का केंद्र रहा है और इस शहर में घातक वायरस की वजह से 3300 से ज्यादा लोगों की जानें गई हैं। 82 हजार से ज्यादा लोग वुहान में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। ताजा सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते कुछ हफ्तो से शहर में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया। 76 दिनों के लॉकडाउन के दौरान वुहान के लोगों को घरों से बाहर निकलने की सख्त मनाही थी। इस दौरान केवल जरूरी कामो के लिए ही बाहर जान की अनुमति थी। शहर की सीमाओ को सील कर दिया गया था।

 

 

इटली में मौत का आंकड़ा 16,000 के पार
कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं और यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 625 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 16,523 तक पहुंच गया है। इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,547 हो गई है।

 

स्पेन में 24 घंटे में 694 की मौत
यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है. स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 13,341 तक पहुंच गया है। कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 694 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,029 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,36,675 तक पहुंच गई है।

 

दुनिया के किस देश में अबतक कितनी मौतें

इटली - 16,523

स्पेन - 13,341

अमेरिका - 12, 021

फ्रांस - 8,911

ब्रिटेन- 5,373

ईरान - 3,739

चीन - 3,331

नीदरलैंड - 1,867

जर्मनी - 1,810

बेल्जियम - 1,632

स्विट्जरलैंड - 765

तुर्की - 649

ब्राजील - 564

स्वीडन - 477

पुर्तगाल - 311

ऑस्ट्रिया - 220

इंडोनेशिया - 209

साउथ कोरिया - 186
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!