कोरोना वायरस से डरे चीन की निकली हेकड़ी, अमरीका से मदद लेने को हुआ तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 04 Feb, 2020 01:50 PM

corona virus china ready to take help from us

चीन में खतरनाक कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया है...

बीजिंगः चीन में खतरनाक कोरोना वायरस के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया है। वहीं सोमवार को यहां पर पहली बार सबसे ज्‍यादा लोगों में संक्रमण देखा गया। न्‍यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक 3 फरवरी को 64 लोगों में इस वायरस के लक्षण देखे गए। यह एक माह में यहां पर इतने लोगों में एक साथ पहली बार इस वायरस के लक्षण देखे गए हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं इस पर काबू में चीन की हेकड़ी निकलती नजर आ रही है। यही वजह है कि चीन ने कहा है कि वायरस से लड़ाई के लिए अमेरिका की तरफ से जो भी मदद दी जाएगी वह उसे मंजूर है।

PunjabKesari

इससे एक दिन पहले चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह वायरस को लेकर लोगों में डर पैदा करने का काम कर रहा है। चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन की तरफ से मंगलवार को कहा गया है कि वायरस की वजह से मरने वालों की संख्‍या 425 पहुंच चुकी है। सोमवार तक यह आंकड़ा 361 था। मौत के नए मामले सेंट्रल हुबेई प्रांत से हैं जिसे वायरस का केंद्र बताया जा रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) की तरफ से इस वायरस को पहले ही ग्‍लोबल इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं लग पा रहा है कि वायरस के लिए कौन सा रोगाणु जिम्‍मेदार है और वह कितना ज्‍यादा खतरनाक है, इस बारे में कुछ भी पता नहीं लग सका है।

PunjabKesari

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की डायरेक्‍टर नैंसी मेसोनियर का कहना है कि इंसान से इंसान में फैलने वाले इस वायरस से जुड़े केसेज में अभी और इजाफा होगा। चीन में मंगलवार को इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या में तीन हजार से ज्‍यादा का इजाफा हुआ। चीन में मंगलवाल को 20, 438 लोगों में इनफेक्‍शन देखा गया है। 151 केसेज ऐसे हैं जो दुनिया के 23 देशों में देखे गए हैं जिसमें अमेरिका, जापान, थाइलैंड, हांगकांग और ब्रिटेन शामिल हैं।

PunjabKesari

सीडीसी का कहना है कि अमेरिका में 11 लोग संक्रमित है जिसमें से एक मरीज कैलिफोर्निया में है। यह मरीज उस संक्रमित परिवार के संपर्क में आया था जो चीन से वायरस लेकर लौटा था। अमेरिका में इंसान से इंसान में संक्रमण पहुंचने का यह दूसरा केस है। इस तरह का पहला केस पिछले हफ्ते इलिनियॉस में देखा गया था। चीन ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना रहा है। इस डर की वजह से उसके बाजार में आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी।

 

 

वैश्विक समुदाय को त्वरित प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए: चीन
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि कोरोना वायरस से फैल रहीं महामारी के संकट को वह अच्छी तरह से समझता है लेकिन वैश्विक समुदाय को इस पर त्वरित प्रतिक्रिया और दहशत फैलाने से बचना चाहिए। कई देश हालांकि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहे है। विदेश मंत्री ने ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जाफरी से टेलिफोन में बात के दौरान यह बात कही। श्री वांग यी ने कहा, ‘‘चीन की यात्रा के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर उठाये जा रहे उपायों की चीन की प्रशंसा की। संगठन ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार और पर्यटन पर कोई गैर जरुरी प्रतिबंध नहीं लगाया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘कई देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को हम समझते है लेकिन कोरोना वायरस को लेकर वैश्विक समुदाय को त्वरित प्रतिक्रिया देने और दहशत फ़ैलाने से बचा जाना चाहिए।''  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!