चीन में घटी कोरोना मरीजों की संख्या, अब इन देशों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित

Edited By Tanuja,Updated: 01 Mar, 2020 11:36 AM

coronavirus infected decreased in china but increased in other countries

दुनिया में महामारी बन चुके कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या घटनी शुरू हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब अन्य देशों में यह वायरस तेजी से ....

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया में महामारी बन चुके कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या घटनी शुरू हो गई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब अन्य देशों में यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। । शनिवार शाम तक चीन सहित दुनियाभर में मृतकों की संख्या 2,969 पहुंच गई। वहीं, 86,275 लोग संक्रमित हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में 39,781 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। चीन में 35 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 2870 पहुंच गया है। 573 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 79,824 हो गई है।

PunjabKesari

दूसरे नंबर पर ईरान है जहां, मृतकों की संख्या 43 है। 293 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में 813 नए मामले मिले हैं। इटली में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या 1049 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एंगेलो बोरेली ने शनिवार को बताया कि इसमें बीमार और उपचार के बाद स्वस्थ हुए दोनों तरह के लोगों की संख्या शामिल है। उन्होंने बताया कि लगभग 543 लोगों को उनके घरों में अलग रखा गया है, जो इस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या का 52 प्रतिशत हैं।

 

यूरोप में अभी तक कोरोना वायरस के 1300 मामले सामने आये है, जिनमें इटली के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। अभी तक यूरोपीय देशों में इस घातक विषाणु से 31 लोगों की मौत हुई है। वहीं वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से 85,000 लोग प्रभावित हुए है, जिसमें से 2,900 लोगों की मौत हो चुकी है तथा लगभग 40,000 को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

PunjabKesari

अमेरिका में शनिवार को पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक किसी अज्ञात जगह से संक्रमण का शिकार हुए व्यक्ति का वाशिंगटन स्टेट में निधन हुआ। बढ़ते खतरे को देखते हुए 14 मार्च को लास वेगास में प्रस्तावित दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (आसियान) के नेताओं की बैठक स्थगित कर दी गई है। दूसरी ओर, वियतनाम ने दावा किया है कि उसके यहां वायरस से संक्रमित सभी 16 लोग ठीक हो गए हैं।

 

इसके अलावा स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। द स्पेनिश एल मुंडो अखबार ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्पेन के वालेंसियन कम्युनिटी में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा मैड्रिड और अंडालुसिया कम्युनिटी में भी 10-10 तथा कैनेरी द्वीप समूह में सात लोग इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस की पुष्टि अधिकतर उन लोगों में हुई है, जो इटली से स्पेन लौटे हैं।

PunjabKesari

उधर, स्विट्जरलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पुष्टि की है। यहां अभी तक 18 लोग इस घातक विषाणु से ग्रसित हुए हैं। स्विट्जरलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘टिसिनो, जेनेवा, ग्रीसन्स, आरगौ, जुरिक, बसेल सिटी, वाउद, बस्ले क्षेत्र, बेर्न तथा बलैस प्रांतों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने की सूचना मिली है। सभी मरीजों की स्थिति ठीक है और सभी को अलग-थलग रखा गया है

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!