कोर्ट ने 'गैंगरेप' को बताया सहमति से हुआ ग्रुपसेक्स, फैसले के खिलाफ सड़को पर उतरे लोग

Edited By Isha,Updated: 01 May, 2018 12:09 PM

court issues  gangrepe  to groupex agreed on the road against the people

स्पेन में कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले स्पेन के चर्चित बुल फेस्टिवल के दौरान एक 18 साल की युवती के साथ कथित तौर पर 5 लोगों ने गैंगरेप किया।

इंटरनैशनल डेस्कः स्पेन में कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ हजारों लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले स्पेन के चर्चित बुल फेस्टिवल के दौरान एक 18 साल की युवती के साथ कथित तौर पर 5 लोगों ने गैंगरेप किया।
PunjabKesari
आरोपियों ने इस दौरान युवती का वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर भी किया था। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, वीडियो में युवती की आंखे बंद थी और वह पैसिव थी। कोर्ट में आरोपियों के वकील ने इस बात को इस तरह से पेश किया कि इस वारदात में लड़की ने अपनी सहमति दी थी। वहीं, आरोपियों की तरफ से कोर्ट में लड़की की कुछ तस्वीरें भी पेश की गई हैं। वारदात के कुछ दिनों बाद एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर ने लड़की का पीछा किया था और उसकी हंसते और दोस्तों के साथ बात करते हुए फोटोज क्लिक कर ली थी।
PunjabKesari
इन्हीं तस्वीरों को कोर्ट में पेश कर आरोपियों ने कहा कि वारदात के बाद लड़की दर्द से नहीं गुजरी। हालांकि, पीड़ित लड़की के वकील ने आरोपी पक्ष द्वारा दिए गए इन तर्कों का कड़ा विरोध किया। मामले को लेकर कोर्ट में करीब 2 साल तक सुनवाई चली।
PunjabKesari
कोर्ट ने आरोपियों को सेक्शुअल असॉल्ट के केस से बरी करते हुए उन्हें सेक्शुअल एब्यूज का दोषी माना। इसके तहत आरोपियों को केवल 9 साल की सजा सुनाई गई। जबकि, पीड़िता के वकील ने कम से कम 22 साल की सजा की मांग की थी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को महिला को 8-8 लाख रुपए देने के भी आदेश दिए। 
PunjabKesari
वहीं, स्पेन के नेताओं ने यौन हिंसा से जुड़े कानून में बदलाव करने का वादा किया है। मौजूदा कानून के तहत, बलात्कार साबित करने के लिए पीड़ित को यह भी प्रूव करना होता है कि आरोपी हिंसक और डराने वाली हरकत कर रहा था। कोर्ट का ऐसा फैसला आने के बाद एक ऑनलाइन पेटिशन भी डाली गई, जिसमें 12 लाख लोगों ने ट्रायल जज को हटाने की मांग पर हस्ताक्षर किए। साथ ही कोर्ट के फैसले को लेकर हजारों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि यह यौन दुर्व्यवहार नहीं बलात्कार है। मामले को लेकर स्पेन के कई शहरों में प्रदर्शन हुए।


Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!