कोरोना प्रभावित जापानी जहाज से चालक दल के सदस्य उतरने शुरू, ईरान में 22 की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 27 Feb, 2020 04:28 PM

crew members start leaving diamond princess

जापान में कोरोना वायरस से प्रभावित यात्रियों वाले जहाज से यात्रियों के उतरने के बाद इसके चालक दल के सदस्यों ने भी बृहस्पतिवार को जहाज छोड़ना शुरू कर दिया...

टोक्योः जापान में कोरोना वायरस से प्रभावित यात्रियों वाले जहाज से यात्रियों के उतरने के बाद इसके चालक दल के सदस्यों ने भी बृहस्पतिवार को जहाज छोड़ना शुरू कर दिया। इन्हें पृथक रखने के लिए नई जगह भेजा जा रहा है। सरकार ने यह जानकारी दी। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को चालक दल के 240 सदस्यों ने जहाज से उतरना शुरू कर दिया है और यह सिलसिला कुछ दिन तक जारी रहेगा।''

 

उन्होंने बताया कि जहाज से उतरने वाले लोगों को पहले सरकारी आश्रयगृहों में 14 दिन तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा और फिर उन्हें देश से जाने की अनुमति मिलेगी। इस बीच जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित रही एक महिला में फिर से इस विषाणु की पुष्टि हुई है, जिसे पहले उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। ओसाका में एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह ऐसा पहला मामला है जब किसी मरीज के स्वस्थ होने के बाद उसमें फिर से इस विषाणु की पुष्टि हुई है। महिला (40) में पहले 29 जनवरी को विषाणु की पुष्टि हुई थी। वह वुहान में सैलानियों की बस में टूर गाइड का काम कर रही थी, जो जनवरी में महामारी का केंद्र बनकर उभरा।

 

बस के ड्राइवर में भी विषाणु की पुष्टि हुई थी। छह फरवरी को महिला में विषाणु की पुष्टि नहीं होने बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी हालांकि उसे अब भी सर्दी-जुकाम है। ओसाका के गवर्नर हीरोफुमी योशीमुरा ने कहा, ‘‘हमलोग यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों की जांच होनी चाहिए उनकी जांच की जाए और ऐसे लोगों में विषाणु के लक्षणों एवं गंभीर स्थिति को पनपने से रोककर बुरे हालात से बचेंगे।'' 

 

ईरान में संक्रमित 141 लोगों में से  22 की मौत
 ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 141 लोगों में से अब तक 22 की मौत हो चुकी है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रकाशित एक ग्राफिक्स में दर्शाया गया है कि वायरस ईरान के 31 प्रांतों में से 20 में फैल गया है। शियाओं के पवित्र शहर कोम में सबसे अधिक 63 मामलों की पुष्टि हुई है। विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि ईरान कोरोना वायरस के मामलों की संख्या को कम बता रहा है।  

 

जिनेवा में आयोजित होने वाली घड़ियों की प्रदर्शनी रद्द
जिनेवा में आयोजित होने वाली घड़ियों की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजकों ने गुरुवार को कहा है कि कोरोना वायरस के कारण अप्रैल में होने वाले इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया गया है । इस प्रदर्शनी के आयोजक ‘द फाउंडेशन डी ला हौते होरलोगेरी' ने कहा, ‘‘दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस की खतरनाक समस्या के कारण अप्रैल में होने वाली इस प्रदर्शनी को रद्द करने का फैसला किया गया है ।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!