Edited By Pardeep,Updated: 17 Sep, 2024 12:02 AM
क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल संक्रमण से पीड़ित है और वह इराक के अल शॉटर में अल नासर की टीम के लिए एशियाई चैंपियंस लीग के सोमवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
बगदादः क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल संक्रमण से पीड़ित है और वह इराक के अल शॉटर में अल नासर की टीम के लिए एशियाई चैंपियंस लीग के सोमवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
सऊदी अरब की टीम ने अल नासर ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, ‘‘अल नासर के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और वह वायरल संक्रमण से पीड़ित है।''
उन्होंने कहा कि टीम के चिकित्सक ने उनके वायरल से संक्रमित होने की पुष्टि की है कि उन्हें आराम की जरूरत है, वह टीम के इराक नहीं जाएंगे। हम कप्तान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है।