ISIS के बारें में दाई समीरा ने किए अहम खुलासे, बताई उनकी क्रूरता की कहानी

Edited By Isha,Updated: 26 Apr, 2018 03:36 PM

dai sameera made important disclosures in the wake of isis

ISIS संगठन शुरु से ही चर्चा में रहा है। ये लोगो कितने क्रूर है इन बातों का सबूत सीरिया के रक्का में करीब चार दशकों से रह रही दाई समीरा अल-नस्र ने दिया है। उन्होंने आईएसआईएस के आतंकियों को लेकर भी कुछ

इंटरनैशनल डेस्कः ISIS संगठन शुरु से ही चर्चा में रहा है। ये लोगो कितने क्रूर है इन बातों का सबूत सीरिया के रक्का में करीब चार दशकों से रह रही दाई समीरा अल-नस्र ने दिया है। उन्होंने आईएसआईएस के आतंकियों को लेकर भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अल-नस्र ने कहा है कि अपने जीवनकाल में उन्होंने हजारों बच्चों की डिलीवरी कराई, लेकिन पिछले दो सालों में यहां के हालात बुरी तरह बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां आतंकी बच्चे का जन्म होते ही उसे वर्दी पहना देते हैं।

बच्चो पर भी होते है जुल्म
अल-नस्र ने बताया कि हाल के दिनों एक तुर्किश इस्लामिक लड़ाके के यहां एक बच्चे का जन्म हुआ। जन्म के बाद बच्चे को तुरंत आतंकियों वाली ड्रेस पहना दी गई। इस दौरान उस बच्चे का पिता खुद पर गर्व करते हुए कहता है कि उसका बच्चा भी इस्लामिक लड़ाका बनेगा। अल-नस्र कहती हैं मैंने मना किया, क्योंकि बच्चे के नाजुक त्वचा के लिए इतनी मोटी ड्रेस नुकसानदायक होगी, लेकिन वो नहीं माना। नस्र उन लाखों पीड़ितों में से एक हैं जो आतंकियों के कब्जे वाले इराक और सीरिया में रही हैं। इस्लामिक लड़कों की अनगिनत पत्नियों की डिलीवरी कराने वाली नस्र (66) आगे कहती हैं कि आतंकी 15 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को बीवी भी नहीं बनाते हैं।
PunjabKesari
नस्र ने कई बार किया आतंकियों का विरोध 
नस्र के मुताबिक, ‘मैंने कई बार आतंकियों का विरोध करने और वहां से भागने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर सकी। क्योंकि यहां पकड़े जाने पर हमेशा के लिए जेल या बीच चौराहे पर मौत तक की सजा दी जाती है। उन्होंने मेरे रिटायर्ड अरबी टीचर को भी जेल में डाल रखा है।’ नस्र कहती हैं कि ये आतंकी 13 साल से कम और 15 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को अपनी बीवी नहीं बनाते हैं। हालांकि मैंने आमतौर पर देखा है कि सीरिया में पत्नियों को उम्र कभी 18 साल से कम नहीं होती थी। लेकिन रक्का में अब नए उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। यहां अधिकतर लोग विदेशी हैं, जिन्होंने स्थानीय लोगों को खूब लूटा। इस्लामिक लड़ाकों के बारे में बात करते हुए नस्र कहती हैं कि वो इंसान नहीं है। वो तो अलग ही तरह के प्राणी थे।
 -

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!