ब्रिटेन PM को झटका, ब्रेक्जिट मंत्री सहित 2 ने दिया इस्तीफा

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jul, 2018 11:16 AM

david davis steps down as brexit secretary in blow to pm

ब्रिटेन प्रधानमंत्री थेरेसा मे को झटका देते हुए ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस और उनके एक सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है उनका यह कदम अपनी पार्टी को एकजुट करने का प्रयास कर रहीं  मे के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। मे की योजना यूरोपीय संघ से निकलने के...

 लंदन: ब्रिटेन प्रधानमंत्री थेरेसा मे को झटका देते हुए ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस और उनके एक सहयोगी ने इस्तीफा दे दिया है उनका यह कदम अपनी पार्टी को एकजुट करने का प्रयास कर रहीं  मे के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। मे की योजना यूरोपीय संघ से निकलने के बावजूद इसके साथ मजबूत आर्थिक संबंध बरकरार रखने की है।डेविस ने मे को लिखे एक पत्र में कहा कि इस नीति के आम निर्देश हमें बातचीत की कमजोर स्थिति में लाकर छोड़ देंगे और संभवत: उससे बच निकलना भी मुश्किल होगा।

ब्रिटिश मीडिया  के मुताबिक जूनियर ब्रेक्जिट मंत्री स्टीव बेकर ने भी इस्तीफा दे दिया है। दोनों के इस्तीफा देने से दो दिन पहले ही कैबिनेट ने उस योजना को स्वीकृति दी थी जिसमें एक बैठक में ब्रेसेल्स के साथ बातचीत के रास्ते खोलने के प्रयास संबंधी बातें शामिल थीं। डेविस को 2016 में ब्रेक्जिट का सचिव नियुक्त किया गया था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!