लीबिया के त्रिपोली में हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई

Edited By shukdev,Updated: 05 Jan, 2020 06:45 PM

death toll in tripoli libya increased to 30

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक सैन्य स्कूल में हुए हवाई हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मरने वालों मे अधिकतर छात्र हैं। स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी के जनरल खलीफा हफ्तार और देश की कमजोर...

काहिरा: लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक सैन्य स्कूल में हुए हवाई हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मरने वालों मे अधिकतर छात्र हैं। स्वयंभू लीबियन नेशनल आर्मी के जनरल खलीफा हफ्तार और देश की कमजोर लेकिन संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली सरकार से संबद्ध मिलिशिया के बीच पिछले साल अप्रैल से लड़ाई चल रही है। संयुक्त राष्ट्र समर्थित इस सरकार का राजधानी पर अधिकार है। राजधानी के हदाबा क्षेत्र में शनिवार देर रात को हवाई हमला हुआ था, जहां लड़ाई कई महीनों से चल रही है।

त्रिपोली में एंबुलेंस सेवा ने बताया कि हमले में 33 लोग घायल हुए हैं। उसने अस्पताल में पड़े शवों और घायलों की तस्वीरें पोस्ट की। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहयोग मिशन ने हमले की ‘कड़े शब्दों में निंदा की'। त्रिपोली स्थित सरकार ने इन हमलों के लिए स्वंभू लिबियन नेशनल आर्मी को जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल एनएनए के एक प्रवक्ता इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।‘गवर्नमेंट ऑफ नेशनल अकॉर्ड'(जीएनए) के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अमीन अल हशमी ने कहा, ‘त्रिपोली के सैन्य स्कूल पर शनिवार को एक हवाई हमले में 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।'

उन्होंने बताया कि जब हमला हुआ, उस समय कैडेट अपने-अपने कमरों में जाने से पहले परेड ग्राउंड में एकत्र हुए थे। यह सैन्य स्कूल त्रिपोली के अल हादबा अल खदरा में स्थित है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अस्पताल जाकर रक्तदान करने की अपील की है ताकि घायलों की मदद की जा सके। त्रिपोली के दक्षिणी हिस्से में पिछले साल अप्रैल में उस समय से भीषण संघर्ष चल रहा है जब ताकतवर सैन्य कमांडर खलीफा हफ्तार ने जीएनए पर हमला शुरू किया था। हालांकि हफ्तार समर्थक बलों ने सैन्य स्कूल पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जीएनए बलों ने इस हमले के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है। लीबिया में अपदस्थ किए गए तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की 2011 में मौत के बाद से अराजकता की स्थिति है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!