ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की डेमोक्रेटिक सांसदों की मांग

Edited By shukdev,Updated: 22 May, 2019 09:14 PM

democrat mps demand impeachment against trump

अमेरिका के विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग की है। बीबीसी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व अधिवक्ता को समन जारी किए जाने के...

वाशिंगटन : अमेरिका के विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग लाए जाने की मांग की है। बीबीसी की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व अधिवक्ता को समन जारी किए जाने के बावजूद उनके कांग्रेस के समक्ष उपस्थित न होने के बाद डेमोक्रेटिक सांसदों ने यह निर्णय लिया। 

PunjabKesari

इस बीच सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने महाभियोग की मांग के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज ही एक बैठक बुलाई है। ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि रूस की मिलीभगत और इंसाफ में बाधा के आरोपों को लेकर विशेष वकील राबर्ट मुलेर की रिपोर्ट में राष्ट्रपति को क्लीन चीट मिल गई और अब इससे संबंधित प्रश्न खड़े करने का कोई मतलब नहीं है। ट्रम्प ने ट्वीट करके कहा है कि राबर्ट मुलेर की टीम की रिपोर्ट के अध्ययन और डेमोक्रेटिक सांसदों के आरोपों की कोई भी जांच कर सकता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!