US की पहली मुस्लिम महिला सांसद ने शपथ लेते ही ट्रंप को दी 'मां की गाली'

Edited By Tanuja,Updated: 06 Jan, 2019 11:12 AM

democrat rashida tlaib vows to impeach motherf er donald trump

डैमोक्रेटिक पार्टी की सांसद राशिदा तलैब ने शपथ लेने के बाद ही सदन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपशब्द कहे और उनके खिलाफ....

वाशिंगटन: मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर वॉल खड़ी करने और इमिग्रेंट से लेकर कई मुद्दों पर अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के बीच तनातनी चल रही है। गुरुवार को शपथ लेने के बाद एक इवेंट में डेमोक्रेटिक सासंद राशिदा तालिब ने तो ट्रंप को मां की गाली तक दे दी। तालिब ने कहा, 'जब आपका बच्चा आपकी तरफ देखकर कहता है कि मां देखो, आप आप जीत गई हैं। गुंडे नहीं जीते। तब मैंने कहा- बेटा वे जीत भी नहीं सकते। क्योंकि अब हम अंदर (कांग्रेस में) जा रहे हैं और हम माद@#$ को बाहर निकालने के लिए जा रहे हैं।' अपने बयान पर कायम तालिब ट्रंप की आलोचक रही तालिब का निशाना सीधा डोनाल्ड ट्रंप ही थे। इसके बाद डैमोक्रेटिक पार्टी के अनुशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
PunjabKesari
मिशिगन से डैमोक्रेटिक पार्टी की सांसद चुनी गईं फिलीस्तीन मूल की राशिदा तलैब की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस पर ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप उस राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसे ला सकते हैं, जिसने सबसे बड़े चुनाव में जीत हासिल की है? डैमोक्रेटिक सांसद महाभियोग पर सिर्फ इसलिए विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह 2020 चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकते।’’ गुरुवार को करीब एक घंटे तक चले शपथ समारोह में तलैब ने अपने समर्थकों से ट्रम्प पर महाभियोग लाने की बात कही।
PunjabKesari
तालिब ने पिछले साल अपने पूरे चुनावी अभियान में ट्रंप पर हमला बोला था। यहां तक कि मार्च में उसने अपने एक ट्वीट में कहा था कि वे राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लगाने के लिए चुनाव लड़ रही है और वह इसके लिए एक जाल भी बनाएगी। तालिब के इस बयान के बाद कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो कई समर्थन में भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। विवाद बढ़ने के बाद भी तालिब ने अपने बयान पर कायम रहते हुए ट्वीट किया, 'मैं हमेशा सत्ता के लिए सच बोलूंगी।'
PunjabKesari
बता दें कि अमेरिका में गुरुवार को 116 कांग्रेस सदस्यों इस लिस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी की राशिदा तालिब और इल्हान उमर दो महिला युवा सांसद भी शामिल थी। फिलीस्तीन मूल की अमेरिकी नागरिक तालिब मिशिगन से चुनी गई हैं, वहीं इल्हान अमेरिका के मिन्नेसोटा से जीतकर कांग्रेस पहुंची हैं। इल्हान सोमालिया मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। ये दोनों पहली मुस्लिम महिलाएं हैं जो चुनाव जीतकर अमेरिकी कांग्रेस पहुंची हैं। इस बीच गुरुवार को शपथ लेने के बाद राशिदा तालिब ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें मां की गाली तक दे डाली ।
PunjabKesari
कौन है राशिदा तालिब?
दो बच्चों की मां राशिदा तालिब ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2004 में की थी। 2016 में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनावी अभियान में भाग लिया था। तालिब अपनी उग्र और तेज तर्रार छवि के लिए जानी जाती हैं, जिन्होंने थॉमस एम कुले लॉ स्कूल में एक कानून और राजनीति विज्ञान डिग्री हासिल की हैं। अपनी जीत के बाद 'द गार्डियन' से बात करते हुए तालिब ने कहा था, 'मैं कभी भी किनारे पर खड़ी होने वालों में से नही रही हूं। मेरा चुनाव ऐतिहासिक है, मैं अन्याय के कारण और अपने बच्चों की वजह से चुनाव में हिस्सा लिया, जो उनकी मुस्लिम पहचान पर सवाल उठा रहे थे।'

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!