हिटलर के खानदान के 5 सदस्य आज भी हैं जिंदा, इन तानाशाहों के वंशज ऐसे गुजार रहे जीवन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Apr, 2018 03:43 PM

descendants of dictators

इतिहास में अब तक कई तानाशाह हुए हैं। मानवीयता के विरुद्ध कृत्यों की वजह से इनमें से अधिकतर का नाम इतिहास में काली स्याही में दर्ज है। हिटलर, स्टालिन से लेकर इदी अमीन जैसे तानाशाहों के बारे में पूरी दुनिया जानती है परंतु उनके वंशजों के बारे में आज...

इंटरनेशनल डेस्कः इतिहास में अब तक कई तानाशाह हुए हैं। मानवीयता के विरुद्ध कृत्यों की वजह से इनमें से अधिकतर का नाम इतिहास में काली स्याही में दर्ज है। हिटलर, स्टालिन से लेकर इदी अमीन जैसे तानाशाहों के बारे में पूरी दुनिया जानती है परंतु उनके वंशजों के बारे में आज बेहद कम जानकारी उपलब्ध है। विश्व के कुछ कुख्यात तानाशाहों के वंशजों के बारे में यहां आपको बता रहे हैं।
PunjabKesari
वेलेंटिन चाऊशेस्कू (निकोलेई चाऊशेस्कू के बेटे)
पूर्व रोमानियाई साम्यवादी राष्ट्रपति वेलेंटिन चाऊशेस्कू तथा उनकी पत्नी एलेना की सबसे बड़ी तथा एकमात्र संतान हैं वेलेंटिन चाऊशेस्कू। अपने परिवार के कई अन्य सदस्यों के विपरीत  वह राजनीति से नहीं जुड़े। बुखारेस्ट यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रैजुएशन के बाद न्यूक्लियर फिजिक्स के रिसर्चर के रूप में वह रोमानिया में शांति से जीवन गुजार रहे हैं।
PunjabKesari
एलेसांद्रा मुसोलिनी (बेनितो मुसोलिनी की पोती)
इतालवी फासीवादी बेनितो मुसोलिनी की पोती एलेसांद्रा मुसोलिनी एक दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञ हैं जो 2013 में इटली की सीनेट में चुनी गई थीं। मार्च 2005 में स्थानीय अदालत ने जाली हस्ताक्षर पेश करने को लेकर अगले वर्ष मार्च में होने जा रहे चुनाव लडऩे पर पाबंदी लगा दी थी। इससे पहले वह एक अभिनेत्री तथा मॉडल रह चुकी हैं।
PunjabKesari
एडोल्फ हिटलर
हिटलर की अपनी कोई संतान नहीं थी परंतु उसके खानदान के 5 सदस्य अभी भी जीवित हैं। वे उसके पिता की पहली शादी के वंशज हैं। वर्तमान में जीवित उसके सबसे करीबी वंशज उसके भतीजों के तीन बेटे हैं जो अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क से एक घंटे के सफर की दूरी पर स्थित लांग आईलैंड पर रहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वे इस डर में जी रहे हैं कि उनके खानदान की असली पहचान उजागर न हो जाए जिससे उनकी जिंदगियां उथल-पुथल हो सकती हैं।’’ उसके अमेरिकी रिश्तेदार पत्र-पत्रिकाओं को साक्षात्कार देने से साफ इंकार करते रहे हैं। हालांकि, ऐसी बातें भी सुनने को मिलती हैं कि उन्होंने बच्चे न पैदा करने की कसम खाई है ताकि हिटलर की विरासत हमेशा के लिए उनके साथ ही खत्म हो जाए।
PunjabKesari
जाफर अमीन (इदी अमीन का बेटा)
यूगांडा के तानाशाह इदी अमीन के बेटे जाफर अमीन ने 11 वर्ष तक डी.एल.एल. कम्पनी में मैनेजर का काम किया। अब वह कतर एयरवेज तथा ह्वानसंग (दक्षिण कोरियाई फर्नीचर कम्पनी) आदि के विज्ञापनों के लिए वायसओवर (अपनी आवाज में बिंग) का काम करते हैं।
PunjabKesari
सार पातचाता (पोल पोट की बेटी)
कम्बोडियाई तानाशाह पोल पोट की इकलौती बेटी सार पातचाता चावल उगाती हैं। उन्होंने 2014 में विवाह किया था। एक बार उन्होंने कहा था, ‘‘अगर अगले जन्म में सच्चाई है तो मेरी ख्वाहिश है कि मैं अपने पिता से मिलूं और उनके साथ वक्त बिताऊं।’’
PunjabKesari
जूरी रियोस (इफ्रेन रियोस मोंट की बेटी)
तख्तापलट करके गुआटेमाला की सत्ता पर कब्जा करने वाले इफ्रेन रियोस मोंट की बेटी जूरी रियोस अपने देश में राजनीतिज्ञ हैं। 2004 में उन्होंने जैरी वैलर से विवाह कर लिया जो उस वक्त अमेरिका के इलिनोइस से रिपब्लिकन सदस्य थे।
PunjabKesari
जैकब जुगाशाविली (जोसफ स्टालिन के पड़पोते)
सोवियत तानाशाह जोसफ स्टालिन के पड़पोते जैकब जुगाशविली एक कलाकार हैं जो पूर्व सोवियत रिपब्लिक ऑफ जॉर्जिया में रहते हैं। उनकी कद-काठी काफी कुछ स्टालिन से मेल खाती है परंतु उन दोनों में समानताएं यहीं पर समाप्त हो जाती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक वक्त अपने पूर्वजों को लेकर शर्मिंदगी का एहसास जाहिर कर चुके जैकब अब अपने वंश पर गर्व करते हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!