अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के बाद पहला बड़ा आयोजन, कैपिटल हिल में धूमधाम से मनाई गई दिवाली

Edited By Tanuja,Updated: 14 Nov, 2024 06:07 PM

diwali celebrated at us capitol first major event after presidential elections

अमेरिका में 24 से अधिक सांसदों और भारतीय अमेरिकियों ने ‘कैपिटल' में दिवाली मनाई। पिछले सप्ताह के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी कांग्रेस में यह पहला बड़ा आयोजन था...

Washington: अमेरिका में 24 से अधिक सांसदों और भारतीय अमेरिकियों ने ‘कैपिटल' में दिवाली मनाई। पिछले सप्ताह के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिकी कांग्रेस में यह पहला बड़ा आयोजन था। मंगलवार को ‘‘कैपिटल हिल में दिवाली'' का वार्षिक आयोजन बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन, सिख फॉर अमेरिका, जैन एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका और आर्ट ऑफ लिविंग समेत कई अन्य भारतीय अमेरिकी संगठनों के सहयोग से किया गया था। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की थी। दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि अमेरिका अप्रवासियों की भूमि है, जो विश्वभर से सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे मिलकर अमेरिका को एक महान देश बनाते हैं।

PunjabKesari

पॉल ने कहा, ‘‘मैं वैध आव्रजन नियमों का बड़ा समर्थक हूं और इसे बढ़ाने के लिए मेरे पास कई विधेयक हैं और मैं इस पर काम करना जारी रखूंगा। दिवाली की शुभकामनाएं।'' इस मौके पर भारतीय अमेरिकियों को बधाई देते हुए मिसिसिपी की सीनेटर सिंडी हाइड-स्मिथ ने कहा कि वह अगले चार वर्षों के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस देश में समृद्धि लाना चाहते हैं, उन लोगों के लिए, जो कुछ नया करना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको प्रोत्साहित करना चाहते हैं , हम एक स्थिर माहौल चाहते हैं। हम एक बेहतरीन अर्थव्यवस्था चाहते हैं। हम हर किसी के लिए एक सुरक्षित जगह चाहते हैं, जहां वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।'' इस समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद थे।

Also read:- नए दस्तावेज़ों से खुलासाः खालिस्तानी फंडिंग पर चल रही ट्रूडो सरकार, कनाडा की जनता से छुपाई जा रही सच्चाई
 

क्वात्रा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह (दीपावली) एक भारतीय त्योहार है जिसे दुनियाभर में मनाया जाता है। आपकी यहां उपस्थिति, इतने सारे सांसदों और सीनेटर की उपस्थिति ने इसे सबसे खास बना दिया है। यह रिश्ते के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।'' कांग्रेस सदस्य श्री थानेदार ने कहा, ‘‘मैं हिंदू मंदिरों पर हमलों के मामले में विदेश विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि पूरे अमेरिका में हमारे समुदाय की सुरक्षा हो। मैं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में भी विदेश विभाग के साथ संपर्क में हूं।'' अपने संबोधन में कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘आप अमेरिका में सबसे तेजी से बढ़ने वाले जातीय अल्पसंख्यक हैं। आप सबसे समृद्ध, सबसे शिक्षित हैं। हर सात डॉक्टरों में से एक देसी है।'' प्रतिनिधि सभा के पूर्व नेता स्टेनी होयर ने देश की प्रगति में भारतीय अमेरिकियों के योगदान की सराहना की।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!