कैंसर पीड़ित कुत्ते की खोपड़ी में 3-डी प्रिंटिंग पार्ट लगा बचाई जान

Edited By Tanuja,Updated: 29 Sep, 2018 11:00 AM

dog receives 3d printed titanium skull plate following cancer surgery

कैंसर पीड़ित एक कुत्ते की जान डॉक्टरों और रिसर्चरों की एक टीम ने बचा ली। मामला कनाडा का है। ट्यूमर कुत्ते की खोपड़ी के एक हिस्से में था। ऐसे में डॉक्टरों को उसकी खोपड़ी के खराब पड़ चुके हिस्से को बदलना था...

ओटावाः कैंसर पीड़ित एक कुत्ते की जान डॉक्टरों और रिसर्चरों की एक टीम ने बचा ली।मामला कनाडा का है। ट्यूमर कुत्ते की खोपड़ी के एक हिस्से में था। ऐसे में डॉक्टरों को उसकी खोपड़ी के खराब पड़ चुके हिस्से को बदलना था। हालांकि, यह अपनी तरह का पहला एक्सपेरिमेंट रहा, क्योंकि सिर का हिस्सा बदलने के लिए डॉक्टरों को उसी आकार का नया हिस्सा चाहिए था। ऐसे में रिसर्चरों की एक टीम ने 3-डी प्रिंटिंग तकनीक की मदद से टाइटेनियम की नई प्लेट तैयार की और खोपड़ी के पुराने हिस्से को उससे बदल दिया। 
PunjabKesari
इस एक्सपेरिमेंट को अंजाम देने वाले कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स का कहना है कि कैंसर का ट्यूमर कुत्ते की खोपड़ी के बाहरी हिस्से में लटकने लगा था। रिसर्च टीम की हेड मिशेल ओब्लाक ने खोपड़ी और ट्यूमर का स्कैन निकाला और 3-डी प्रिंटिंग के लिए उसके मॉडल तैयार करने शुरू कर दिए। ओब्लाक के मुताबिक, आमतौर पर शरीर के किसी अंदरुनी हिस्से को बिल्कुल पुराने हिस्से जैसा बनाना नामुमकिन होता है, लेकिन इस मामले में कुत्ते की खोपड़ी का हिस्सा बिल्कुल उसके साइज का बना दिया गया। कुत्ते के मालिक डेनियल डाइमेक के मुताबिक, सर्जरी सफल रही और वे खुश हैं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म करने में भी तकनीक मदद कर सकती है। 
PunjabKesari
ओब्लाक ने भविष्य में इस तकनीक का इस्तेमाल इंसानों पर भी करने की बात की। उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए 3-डी प्रिंटिंग तकनीक पूरी तरह सफल साबित हुई। इससे गंभीर समस्याओं से जूझ रहे इंसानों के अंगों को भी बदलने के तरीकों पर विचार किया जा सकता है। डॉक्टर पहले भी इंसानों का जबड़ा और रीढ़ की हड्डी ठीक करने के लिए 3-डी प्रिंटिंग का स

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!