बार्सिलोना आतंकी हमले को लेकर ये कैसा ट्वीट कर बैठे ट्रंप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Aug, 2017 03:00 PM

donald trump cites tale of gen pershing s pigs blood bullets

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की...

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए जबकि अन्य 100 घायल हो गए । हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली है।  

बार्सिलोना की सबसे लोकप्रिय सड़क पर कल दोपहर में एक वैन चालक ने पैदल चल रहे लोगों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। ट्रंप ने कल एक ट्वीट कर कहा, ‘‘अमरीका, स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता है और मदद के लिए जो भी जरुरी होगा वह करेगा। हिम्मत रखिए, हम आपको प्यार करते हैं।’’एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आतंकवादियों के प्रति सख्त रवैया रखने के लिए अमरीका के एक जनरल का जिक्र किया।  
 


ट्रंप ने अमरीकी सेना के पूर्व जनरल जॉन जे परशिंग के एक ऐसे बयान का दावा किया जिसमें उन्होंने इस्लामिक हमलों से निबटने के लिए सुअर के खून में गोलियों को डुबाकर उनका प्रयोग करने की बात कही। अमरीका के इतिहासकार इस बात को पूरी तरह से काल्पनिक करार दे चुके हैं। लेकिन ट्रंप ने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा था, 'पढें कि अमरीका के जनरल परशिंग ने जब आतंकियों को पकड़ा तो उनके साथ क्या किया था? इसके बाद 35 वर्षों तक अमरीका में किसी भी तरह का चरमपंथी इस्लामिक आतंक नहीं था।' बता दें कि ट्रंप ने जनरल परशिंग के इसी बयान का जिक्र अपने चुनावी अभियान में किया था और उन्हें इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने फरवरी 2016 में अपनी एक रैली में सन् 1899-1902 में फिलीपीन-अमरीकी युद्ध के बाद जनरल परशिंग के रोल पर बोलते समय यह बात कही थी। ट्रंप ने पिछले साल यह दावा किया था कि परशिंग ने सन् 1900 की शुरुआत में 49 मुसलमान कैदियों को फांसी की सजा दे दी थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!