ट्रंप नहीं करते हैं कंप्यूटर पर भरोसा

Edited By ,Updated: 01 Jan, 2017 03:16 PM

donald trump says no computer is safe wants couriers to replace emails

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब बात निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने की हो तो कोई भी कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है।उन्होंने ऑनलाइन...

पाम बीच(अमरीका):अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब बात निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने की हो तो कोई भी कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है।उन्होंने ऑनलाइन संचार सुरक्षा के बारे में नए संदेह व्यक्त किए हैं। भले ही ट्रंप सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट करते हों लेकिन वह ईमेल और कंप्यूटर का इस्तेमाल कभी-कभी ही करते हैं।


नए साल की पार्टी के दौरान संवाददाताओं से ट्रंप ने कहा,‘‘आप जानते हैं,अगर आपके पास कुछ अति महत्वपूर्ण है तो इसे लिख लें और पुराने तरीके कुरियर की मदद से भेजें क्योंकि कोई भी कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है।’’ट्रंप अमरीकी खुफिया एजेंसियों के उन आरोपों को लगातार टाल रहे हैं जिनमें यह कहा गया था कि हैकिंग के जरिए रूस ने अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी।


अमरीका ने इस हफ्ते की शुरूआत में ही रूसी जासूस एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के साथ ही 35 राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया।अमरीका का कहना था कि ये सभी जासूस थे।रूस की सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है।ट्रंप ने कहा था कि आरोपों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उनकी अगले सप्ताह खुफिया अधिकारियों से मिलने की योजना है।उन्होंने अमरीका के अधिकारियों से कहा है कि इस बात को लेकर आश्वस्त हो लें क्योंकि यह एक गंभीर आरोप है।उन्होंने कहा,‘‘मैं हैकिंग के बारे में काफी जानता हूं और हैकिंग को साबित करना बहुत ही मुश्किल है, इसलिए यह कोई और भी हो सकता है।’’ ट्रंप ने ये बातें नए साल की पूर्व संध्या की पार्टी के मौके पर अपने मर-अ-लागो क्लब में कहीं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!