अमेरिकी डॉक्टर पर 150 महिलाओं से यौन शोषण का आरोप, 175 साल की कैद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jan, 2018 10:01 AM

dr larry nassar facing at least 175 years in prison

बुधवार को अमेरीका की एक अदालत ने जिम्नास्टिक्स और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के डॉक्टर लैरी नासर को 175 साल कैद की सजा सुनाई। विश्व प्रसिद्ध महिला ओलंपिक जिमनास्ट डॉक्टर के रूप में ख्याति प्राप्त डॉक्टर लैरी नासर के खिलाफ 150 से अधिक महिलाओं व...

नेशनल डेस्क:चिकित्सीय उपचार के नाम पर कई युवतियों के यौन उत्पीड़न के मामले में अमेरिका में जिमनास्टिक से जुड़े पूर्व डॉक्टर लैरी नासर को बुधवार को 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। नासर की शिकार बनीं 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने कहा, ‘‘मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है।’’ लांसिंग, मिशिगन की एक तनाव भरी अदालत में जज ने 54 वर्षीय नासर से कहा, ‘‘आप पुन: कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं।’’

150 महिलाओं ने बयां किया दर्द
लैरी नासर पर सात महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था लेकिन जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई तो एक के बाद एक 150 महिलाओं ने उसपर यौन शोषण का आरोप लगाया। पिछले सात दिनों से अदालत में चल रही कार्रवाई के बाद नासर पर लगे सभी आरोप सही साबित हुए। जिसके जज ने सजा का ऐलान किया। जांच के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी प्राप्त हुए। पीड़ित महिलाओं ने अपने आरोप में बताया कि नासर उनको अपने क्लिनिक और घर पर उपचार के नाम पर बुलाता था और फिर यौन शोषण करता था।

भरी कोर्ट में ये बोला आरोपी
सजा का ऐलान होने से पहले डॉक्टर नेसर को कोर्ट ने बोलने का मौका दिया। नेसर ने कोर्ट में मौजूद महिलाओं से माफी मांगते हुए कहा कि "पिछले कुछ दिनों से आपके शब्दों ने मुझे अंदर तक​ हिला दिया है। जिसका मुझर बहुत प्रभाव पड़ा है। मैं आपके इन शब्दों को जिंदगी के बचे दिन के लिए साथ ले जा रहा हूं। वहीं पीड़ित महिलाओं ने कहा कि, 'तुम इतने घटिया हो। हम जब भी तुम्हारे बारे में सोचती हैं तो इतना गुस्सा आता है कि हमें खुद समझ नहीं आता कि क्या करें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!