अमेरिकी सदन में ‘ड्रीमर्स' अप्रवासियों की मदद के लिए विधेयक पारित, ट्रंप अटका सकते हैं रोड़ा

Edited By Tanuja,Updated: 05 Jun, 2019 10:46 AM

dream and promise act house democrats pass immigration bill

डेमोक्रेट के वर्चस्व वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया जो ऐसे लाखों अप्रवासियों

न्यूयार्कः डेमोक्रेट के वर्चस्व वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने मंगलवार को एक विधेयक पारित किया जो ऐसे लाखों अप्रवासियों (imigrənts) को नागरिकता दिलाने में मदद करेगा जिनके पास खुद को अमेरिकी नागरिक साबित करने के लिए वैध दस्तावेज नहीं हैं। हालांकि इस विधेयक के सीनेट से पारित होने की संभावना कम ही है। व्हाइट हाउस ने आगाह किया है कि अगर यह विधेयक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेज तक पहुंचता है तो वह इसमें रोड़ा अटकाने के लिए वीटो शक्ति का इस्तेमाल करेंगे।

PunjabKesari

साथ ही सीनेट पर रिपब्लिकन्स का नियंत्रण है जो इसे बमुश्किल ही पारित करेंगे।इस विधेयक के जरिए तथाकथित “ड्रीमर्स” यानि ऐसे लोग जिन्हें बाल्यावस्था में अवैध रूप से अमेरिका लाया गया था- उन्हें स्थायी संरक्षण मिलेगा। इस विधेयक को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने 187 के मुकाबले 237 मतों से पारित किया। साथ ही यह ड्रीमर्स तथा तथाकथित टेम्पररी प्रोटेक्टेड स्टेटस (TPS)के तहत आने वाले लोगों को पूर्ण नागरिकता दिलाने की राह भी प्रशस्त करेगा।

PunjabKesari

TPS के तहत उन लोगों को संरक्षण दिया जाता है जो सशस्त्र संघर्ष या प्राकृतिक आपदा के कारण अपना देश छोड़ यहां आए हों। फिलहाल कई ड्रीमर्स को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किए गए डीएसीए प्रोग्राम के तहत संरक्षण प्राप्त है। ट्रंप ने आव्रजन पर हमेशा से कड़ा रुख अपनाया है और ड्रीमर संरक्षण तथा टीपीएस दोनों को ही खत्म करने की दिशा में काम किया है। मंगलवार को पारित हुआ यह विधेयक करीब 16 लाख ऐसे ड्रीमर्स को वैधानिक दर्जा देगा जो ओबामा के डीएसीए कार्यक्रम से बाहर हैं।

PunjabKesari


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!