विज्ञान प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे 100 छात्रों में भारतीय किशोर शीर्ष पर

Edited By Tanuja,Updated: 27 May, 2019 09:35 AM

dubai boy becomes regional finalist in google science contest

दुबई में रहने वाले एक भारतीय किशोर ने एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाले 100 क्षेत्रीय प्रतियोगियों की सूची

 

दुबईः दुबई में रहने वाले एक भारतीय किशोर ने एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाने वाले 100 क्षेत्रीय प्रतियोगियों की सूची में शीर्षतम स्थान प्राप्त किया है। बिजली की बर्बादी पर लगाम लगाने और स्ट्रीट लाइटें ‘स्मार्ट' बनाने की उसकी परियोजना के लिए उसे पहला स्थान मिला। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

‘दि गल्फ न्यूज' ने शनिवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि दुबई के इंडियन हाई स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र शामिल करीम को ‘गूगल साइंस फेयर ग्लोबल कॉन्टेस्ट' के लिए चुना गया। इस प्रतियोगिता के लिए आई हजारों प्रविष्टियों में से शामिल का चयन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शामिल ने अपनी परियोजना के जरिए बताया कि यदि कोई कार या व्यक्ति किसी रास्ते से गुजर रहा है तो उसके आगे के रास्ते पर रोशनी खुद ही तेज हो जाती है और उसके पीछे की रोशनी खुद ही मद्धिम पड़ जाती है, जिससे बिजली की बचत होती है।

मूल रूप से चेन्नई के रहने वाले 15 साल के शामिल ने महंगे इंफ्रारेड आधारित मोशन डिटेक्टरों का इस्तेमाल करने की बजाय फोटो-रेजिस्टरों का इस्तेमाल किया ताकि गुजरती हुई कारों या लोगों की परछाई का पत चल सके। जब कोई परछाई नजर आएगी तो आगे के रास्ते में रोशनी तेज हो जाएगी जबकि पिछले रास्ते की रोशनी मद्धिम हो जाएगी। अखबार ने शामिल के हवाले के बताया, ‘‘सुरक्षा कारणों से आप सड़कों पर लगी लाइटों को पूरी तरह बंद नहीं कर सकते और फिर अचानक जला नहीं सकते।

लिहाजा, समाधान यह है कि जब भी आप रास्ते के जिस हिस्से पर चलें, वहां रोशनी तेज हो जाए और गुजर जाने पर मद्धिम हो जाए।'' शामिल ने बताया कि वह अपने पिता से मिली प्रेरणा की वजह से बिजली की बर्बादी पर लगाम लगाने का समाधान लेकर आ सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम देर रात एक पार्क में थे और सारी लाइटें जल रही थीं। मेरे पिताजी ने कहा कि क्या हम इसका कुछ नहीं कर सकते? तभी मैंने फैसला किया कि मेरी परियोजना में स्ट्रीट लाइटों को स्मार्ट बनाने की बात होगी।'' अंतिम सूची में दुनिया भर से चयनित 20 प्रतियोगियों के नामों की घोषणा इस महीने की जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!