दुबई ने संक्रमितों को लाने के चलते एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को एक दिन के लिए रोका

Edited By Pardeep,Updated: 18 Sep, 2020 10:30 PM

dubai halts air india express flights for a day due to bringing infected people

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि कोविड-19 प्रमाण-पत्र वाले दो यात्रियों को 28 अगस्त और चार सितंबर को लाने के लिये दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने शुक्रवार को उसकी उड़ानों पर 24 घंटे के लिये रोक लगा दी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

नई दिल्लीः एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि कोविड-19 प्रमाण-पत्र वाले दो यात्रियों को 28 अगस्त और चार सितंबर को लाने के लिये दुबई नागर विमानन प्राधिकरण ने शुक्रवार को उसकी उड़ानों पर 24 घंटे के लिये रोक लगा दी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
PunjabKesari
इससे पहले दिन में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि उसे दुबई नागर विमानन प्राधिकरण (डीसीएए) से 17 सितंबर को एक नोटिस मिला है जिसमें विभिन्न उड़ानों से कोविड-19 संक्रमित दो यात्रियों को दुबई लाने पर एयरलाइंस की दुबई की उड़ानों को 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक रोके जाने की बात कही गई है। बाद में एयरलाइंस ने एक अन्य बयान जारी किया जिसमें उसने उल्लेख किया कि दुबई के लिये और दुबई से उसकी उड़ान मूल कार्यक्रम के मुताबिक 19 सितंबर से संचालित होंगी। 
PunjabKesari
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, “एक यात्री के पास दो सितंबर को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि वाला प्रमाणपत्र था और उसने चार सितंबर को एअर इंडिया एक्सप्रेस की ‘जयपुर-दुबई' उड़ान से यात्रा की थी। इसी तरह की एक अन्य घटना पहले भी हुई थी, जहां एक यात्री ने दुबई के लिए एयर लाइंस की एक अन्य उड़ान से यात्रा की थी।” पिछले महीने, एअर इंडिया की यात्री उड़ान को 18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच हांगकांग में लैंडिंग से रोक दिया गया था। 
PunjabKesari
14 अगस्त को दिल्ली-हांगकांग उड़ान में गंतव्य पर पहुंचने के बाद 14 यात्री कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। हांगकांग सरकार द्वारा जुलाई में जारी किये गए नियमों के मुताबिक यात्रा से 72 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 जांच में संक्रमित नहीं होने के प्रमाण के बाद ही यात्रियों को वहां प्रवेश की इजाजत है। एअर इंडिया एक्सप्रेस एअर इंडिया की सहायक एयरलाइंस है। 

पहले बयान में एयरलाइंस ने कहा, “दिल्ली और जयपुर में एयरलाइन के ‘ग्राउंड हैंडलिंग एजेंटों' द्वारा क्रमशः 28 अगस्त और चार सितंबर को दुबई के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक यात्री की यात्रा करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।” उसने कहा कि हवाई अड्डा परिचालन (ग्राउंड हैंडलिंग) एजेंसियों ने दिल्ली और जयपुर में इस चूक के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की है। 

जयपुर हवाईअड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की ग्राउंड हैंडलिंग ‘एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड' (एआईएटीएसएल) द्वारा की जाती है, जो कि राष्ट्रीय विमान सेवा एअर इंडिया की सहायक कंपनी है। दिल्ली हवाईअड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की ग्राउंड हैंडलिंग का काम एअर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिडेट द्वारा किया जाता है। यह एअर इंडिया और सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज (एसएटीएस) लिमिडेट की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम है। 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, “जुटाई गई सूचना के मुताबिक प्रत्येक उड़ान में कोविड संक्रमित यात्री के करीब बैठे अन्य यात्रियों की कोविड जांच/पृथकवास कराया गया है जैसा कि दुबई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने तय किया।” अधिकारियों ने कहा कि एजेंसियों को यात्रियों की जांच में अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी बरतने को कहा है। एयरलाइंस ने कहा कि उसने दुबई की उड़ानों के स्थगित होने की वजह से परेशान यात्रियों को भेजने के लिये शारजाह की उड़ानों की संख्या बढ़ा दी दै। उसने कहा, “दुबई की उड़ान के लिये टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को आगे की किसी तारीख पर टिकट बुक कराने का भी विकल्प दिया गया है।” दूसरे बयान में एयरलाइंस ने कहा, “एअर इंडिया एक्सप्रेस की सभी दुबई के लिये और दुबई से सभी उड़ानें 19 सितंबर 2020 से मूल कार्यक्रम के मुताबिक संचालित होंगी।” 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!