सुप्रीम कोर्ट के बाहर पत्रकारों से "भिड़े" इमरान के सूचना मंत्री, बोले- तुम तो किराए के हो' (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 06 Apr, 2022 02:08 PM

during press conference fawad chaudhary argue with journalists

पाकिस्तान में सियासी घमासान चरम पर है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय हंगामा हो गया जब इमरान खान सरकार के सूचना मंत्री फवाद...

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सियासी घमासान चरम पर है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय हंगामा हो गया जब इमरान खान सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी पत्रकारों से भिड़ गए। फवाद चौधरी ने पत्रकारों पर जमकर बहस की  और पैसे लेने के आरोप भी लगाए। सुप्रीम कोर्ट के बाहर चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में फवाद चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘आप तो किराये के हैं।’ दरअसल मंत्री से पत्रकारों ने पूछा था कि फराह खान देश छोड़कर कैसे भाग गईं तो वह बिफर गए। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

 

صحافیوں کا فواد چوہدری کے خلاف احتجاج، معافی کا مطالبہ #SamaaTV pic.twitter.com/qx6UgXupEK — SAMAA TV (@SAMAATV) April 6, 2022

 

इसके बाद पत्रकारों और फवाद चौधरी के बीच बहसबाजी हो गई और पत्रकारों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। पत्रकारों ने मंत्री फवाद चौधरी से माफी भी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया 


कौन हैं फराह खान?  
फराह खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं. वह देश छोड़कर विदेश फरार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वह 90 हजार डॉलर लेकर भागी हैं। उनकी प्लेन में बैठे एक तस्वीर भी वायरल हुई है।  खबरें ये भी हैं कि अगर पाकिस्तान में नई सरकार बनती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

 

कुरैशी ने किया  सनसनीखेज खुलासा 
दूसरी ओर  एआईवाई न्यूज के  के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि इमरान खान की अगुआई वाली पीटीआई सरकार का तख्तापलट करने की धमकी देने वाले खत से पहले उन्हें एक कॉल आई थी, जिसमें इमरान खान को रूस दौरा रद्द करने की बात कही गई थी।  
एआईवाई न्यूज के एक प्रोग्राम में कुरैशी ने कहा कि किसी देश ने पाकिस्तान को फोन किया और कहा कि इमरान खान को अपना रूस दौरा रद्द कर देना चाहिए।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!