न्यूजीलैंड के राउल द्वीप में शनिवार तड़के मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किए गए...
वेलिंगटनः न्यूजीलैंड के राउल द्वीप में शनिवार तड़के मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूकंप स्थानीय समयानुसार दो बजकर सात मिनट पर राउल द्वीप में आया और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र 29.62 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 176.10 डिग्री पश्चिम देशांतर में जमीन की सतह से दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान कोई रिपोर्ट नहीं है।
मैक्रों को सुरक्षा बलों ने थिएटर से सुरक्षित बाहर निकाला
NEXT STORY