Elon Musk द्वारा भारतीय चुनाव प्रणाली की सराहना, कैलिफोर्निया की गिनती प्रक्रिया पर किया कटाक्ष

Edited By Rahul Rana,Updated: 24 Nov, 2024 11:15 AM

elon musk praises indian election

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भारतीय चुनाव प्रणाली की सराहना की है। उन्होंने दो राज्य विधानसभा चुनावों और उपचुनावों की मतगणना एक ही दिन में पूरी होने को लेकर भारत की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में हो रही...

इंटरनेशनल डेस्क। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने भारतीय चुनाव प्रणाली की सराहना की है। उन्होंने दो राज्य विधानसभा चुनावों और उपचुनावों की मतगणना एक ही दिन में पूरी होने को लेकर भारत की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में हो रही देरी को लेकर अमेरिका की चुनाव प्रक्रिया पर कटाक्ष भी किया।

मस्क की टिप्पणी

एलन मस्क ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती पूरी कर ली है बकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर रहा है।" यह टिप्पणी उन्होंने उस पोस्ट पर की जिसमें भारत की चुनावी प्रक्रिया को लेकर तारीफ की गई थी। मस्क ने इसी तरह की एक और पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने और कैलिफोर्निया 18 दिन बाद भी 15 मिलियन वोट नहीं गिन पाया। 

कैलिफोर्निया में मतगणना की देरी

कैलिफोर्निया जो अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है में हाल ही में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव के बाद भी वोटों की गिनती पूरी नहीं हो पाई है। खबरों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के दो हफ्ते बाद भी कैलिफोर्निया में 300,000 से अधिक मतों की गिनती बाकी है। डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी चुनावों का विजेता घोषित किया जा चुका है लेकिन कैलिफोर्निया में मतगणना में हो रही देरी ने सवाल उठाए हैं।

कैलिफोर्निया के चुनावों की धीमी प्रक्रिया

कैलिफोर्निया में 5 नवंबर को हुए मतदान में 16 मिलियन से अधिक लोगों ने वोट डाले थे। राज्य में लगभग 39 मिलियन लोग रहते हैं और इसकी विशाल आबादी और मेल-इन वोटिंग की प्रक्रिया के कारण चुनाव परिणामों की गिनती में देरी हो रही है। मेल-इन वोटों को प्रोसेस करने के लिए अधिक समय और संसाधनों की आवश्यकता होती है क्योंकि हर वोट को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित और प्रोसेस किया जाता है जोकि मतदान केंद्रों पर किये गए मतदान से ज्यादा समय लेता है।

मस्क का भारत को समर्थन

यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने भारत की तारीफ की हो। इससे पहले 17 अक्टूबर को मस्क ने भारतीय सरकार के उस फैसले की सराहना की थी, जिसमें सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन नीलामी के बजाय प्रशासनिक तरीके से किया जाएगा। मस्क ने उस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, "सराहनीय कदम। हम भारत के लोगों की सेवा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।" इस टिप्पणी में मस्क दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान का समर्थन कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन प्रशासनिक तरीके से करेगा, न कि नीलामी के माध्यम से।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!