FaceBook का बड़ा फैसला, श्वेत राष्ट्रवाद और नफरत वाले कॉन्टेंट बैन

Edited By Tanuja,Updated: 28 Mar, 2019 06:13 PM

facebook bans white nationalism and separatism from its platforms

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च आतंकी हमले की लाइ स्ट्रामिंग के बाद फेसबुक के श्वेत राष्ट्रवाद और अलगाववाद को बैन करने का फैसला । क्राइस्टचर्च आतंकी हमले एक शूटर ने मस्जिद में घुस कर 50 लोगों की हत्या कर दी थी...

इंटरनेशनल डेस्कः न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च आतंकी हमले की लाइ स्ट्रामिंग के बाद फेसबुक के श्वेत राष्ट्रवाद और अलगाववाद को बैन करने का फैसला । क्राइस्टचर्च आतंकी हमले एक शूटर ने मस्जिद में घुस कर 50 लोगों की हत्या कर दी थी। फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘नई पॉलिसी के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम से श्वेत राष्ट्रवाद (White Nationalism) और अलगाववाद (Separatism) की प्रशंसा, समर्थन और प्रतिनिधित्व को बैन किया जा रहा है और ये अगले हफ्ते से लागू होगा’।

PunjabKesari

फेसबुक ने कहा है कि यह साफ है कि इस तरह के कॉन्सेप्ट पूरी तरह से ऑर्गनाइज्ड हेट ग्रुप्स के साथ लिंक्ड होते हैं और हमारी सर्विस में इनके लिए कोई जगह नहीं है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले से ही फेसबुक ने White Supermacist कॉन्टेंट को बैन कर दिया था। हालांकि वॉइट नेशनलिज्म को बैन करना बड़ा कदम बताया जा रहा है। हालांकि फेसबुक ने अपने इस ब्लॉग पोस्ट में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च आतंकी हमले का जिक्र नहीं किया है।

PunjabKesari

फेसबुक के मुताबिक पिछले तीन महीनों में कंपनी ने सिविल सोसाइटी के लोगों से बातचीत की है जो इस मामले के एक्सपर्ट हैं और उन्होंने ये कन्फर्म किया है कि श्वेत राष्ट्रवाद और अलगाववाद को हेट ग्रुप से अलग नहीं रख सकते हैं। फेसबुक ने कहा है कि इस तरह के कॉन्टेंट को बैन करना ही अंत नहीं है, बल्कि कंपनी लोगों के साथ कनेक्ट होगी जो इस तरह के राष्ट्रवाद और अलगाववाद से जुड़े हैं। ’


PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!